img-fluid

पतंजलि के च्यवनप्राश वाले विज्ञापन पर दिल्ली हाई कोर्ट ने अंतरिम रोक लगा दी

July 03, 2025


नई दिल्ली । दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने पतंजलि के च्यवनप्राश वाले विज्ञापन पर (On Patanjali’s Chyavanprash Advertisement) अंतरिम रोक लगा दी (Put an Interim Stay) । इस मामले में अगली सुनवाई 14 जुलाई को होगी।


दरअसल, पतंजलि अपने विज्ञापन में दावा करता रहा है कि उसके अलावा आयुर्वेद और शास्त्र सम्मत तरीके से कोई और च्यवनप्राश नहीं बनाता है। पतंजलि के इस दावे पर डाबर इंडिया ने आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उन्होंने मांग की थी कि पतंजलि के इस भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाई जाए और हर्जाने के तौर पर दो करोड़ रुपए दिए जाएं। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने पतंजलि के विज्ञापन पर अंतिम रोक लगा दी। साथ ही मामले में सुनवाई के लिए अगली तारीख 14 जुलाई तय की है।

डाबर इंडिया के वकील एडवोकेट जवाहर लाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “डाबर की चिंता यह थी कि पतंजलि अपने विज्ञापन में अन्य सभी च्यवनप्राश ब्रांडों का अपमान कर रही थी। अपने एक विज्ञापन में उन्होंने दावा किया, ‘केवल हम ही शास्त्रों के अनुसार च्यवनप्राश बनाना जानते हैं, अन्य नहीं।’ इससे उपभोक्ताओं को अन्य आयुर्वेदिक उत्पादों के बारे में गुमराह किया जाता है। हाई कोर्ट ने पतंजलि के विज्ञापन पर अंतरिम रोक लगाई है।”

उन्होंने बताया, “हमारी यही मांग थी कि विज्ञापन पर रोक लगाई जाए और हर्जाना दिया जाए। हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब पतंजलि च्यवनप्राश से जुड़ा विज्ञापन नहीं दिखा सकता है। हालांकि, अन्य ब्रांडों पर इसका कोई असर नहीं होगा।” इससे पहले, दिल्ली हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव को उनके “शरबत जिहाद” वाले बयान पर फटकार लगाई थी। हाई कोर्ट ने कहा कि यह बयान अस्वीकार्य है और इसे सुनकर उन्हें अपने कानों-आंखों पर यकीन नहीं हुआ। उन्होंने रामदेव को हलफनामा देने को कहा था, जिसमें लिखा हो कि वे भविष्य में ऐसा बयान नहीं देंगे।

Share:

  • अचानक टेंट गिरने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए बागेश्वर धाम में

    Thu Jul 3 , 2025
    छतरपुर । बागेश्वर धाम में (In Bageshwar Dham) अचानक टेंट गिरने से (When a Tent suddenly Collapsed) एक बुजुर्ग की मौत हो गई (An Elderly Man Died) और कई लोग घायल हो गए (Many People were Injured) । जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में लोग गुरुवार सुबह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved