
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को दो दिवसीय यात्रा पर घाना (Ghana) पहुंचे, जो पश्चिम अफ्रीकी देश की उनकी पहली द्विपक्षीय यात्रा है. अकरा के कोटोका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया गया और 21 तोपों (21 cannons0 की सलामी दी गई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी को घाना के दूसरे राष्ट्रीय सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया गया. घाना के राष्ट्रपति जॉन महामा द्वारा पीएम मोदी को ‘ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ घाना’ (‘Officer of the Order of the Star of Ghana’) से सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “घाना के राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाना मेरे लिए अत्यंत गर्व और सम्मान की बात है. मैं राष्ट्रपति महामा, घाना सरकार और घाना के लोगों का दिल से आभार प्रकट करता हूं. मैं इस सम्मान को 1.4 अरब भारतीयों की ओर से विनम्रता पूर्वक स्वीकार करता हूं. यह सम्मान मैं हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को, उनके उज्ज्वल भविष्य को, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता और परंपराओं को तथा भारत तथा घाना के ऐतिहासिक संबंधों को समर्पित करता हूं.”
2. पाकिस्तान का समर्थन करने पर इन दो देशों पर दिख रहा भारतीय पर्यटकों के बायकॉट का असर, जानें
भारत-पाकिस्तान(India–Pakistan) के बीच चले संघर्ष(struggle) का असर देश की एयरलाइन इंडस्ट्री(Airline Industry) और मध्य एशिया(Central Asia) जाने वाले यात्राओं पर साफ दिखा। मई के आंकड़ों से पता चलता है कि कैसे इन दोनों क्षेत्रों को प्रभावित किया। जब बॉर्डर इलाकों में हमला हुआ तो उत्तर और पश्चिम भारत के 32 एयरपोर्ट बंद कर दिए गए। पहले ही दिन 50 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल करनी पड़ीं। डीजीसीए के अनुसार, मई में एयर इंडिया को सबसे ज्यादा झटका लगा। उसकी 3.4% फ्लाइट कैंसल हुईं, जबकि अप्रैल में ये सिर्फ 0.27% थी। भारत और पाक संघर्ष में अजरबैजान और तुर्किये ने पाकिस्तान का साथ दिया। इसके बाद कई लोगों ने उन दोनों की अपनी यात्रा रद्द कर दी। मई के आंकड़े बताते हैं कि अजरबैजान जाने वाले भारतीयों की संख्या पिछले साल मई में 29,691 थी, जो इस साल मई में घटकर 23,326 रह गई। तुर्किये में भी भारतीय पर्यटकों की संख्या मई 2024 में 41,544 थी, जो मई 2025 में घटकर 31,659 रह गई। अजरबैजान के लिए 2018 के बाद यह पहली बार है जब भारतीय पर्यटकों की संख्या में इतनी बड़ी गिरावट आई (कोविड साल छोड़कर)। तुर्किये में यह गिरावट लगातार तीसरे महीने रही।
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) में बुधवार को एक विशेष अदालत (Special court) को बताया कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (Associated Journals Limited.- AJL) की 2000 करोड़ की संपत्ति को हड़पने के लिए यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के माध्यम से साजिश रची थी। ईडी की ओर से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने अदालत में यह दलील दी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक एसवी राजू ने अदालत से कहा, ”यंग इंडियन एक नॉट-फॉर-प्रॉफिट कंपनी बनाई गई, जिसमें राहुल और सोनिया गांधी की 76% हिस्सेदारी थी। इस कंपनी ने कांग्रेस से लिए गए 90 करोड़ के कर्ज के बदले एजेएल के शेयर हासिल कर लिए। यह सारा लेन-देन कागज़ी था और इसका उद्देश्य केवल एजेएल की संपत्तियों पर कब्जा करना था।”
4. केदारनाथ यात्रा फिर रोकी गई, सोनप्रयाग के पास भूस्खलन… निकाले गए फंसे यात्री
केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) की यात्रा को एक बार फिर मौसम की मार झेलनी पड़ी है. गुरुवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण सोनप्रयाग के पास मुनकटिया स्लाइडिंग जोन (Munkatiya Sliding Zone) में भूस्खलन (Landslide) होने से रास्ता बंद हो गया. इससे यात्रियों (Passengers) की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई. प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया है. जानकारी के अनुसार, मुनकटिया क्षेत्र में भारी बारिश के चलते अचानक पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने लगा. देखते ही देखते पूरी सड़क मलबे और चट्टानों से ढक गई, जिससे पैदल और वाहनों दोनों का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया. पुलिस के अनुसार, यह स्थान केदारनाथ मार्ग पर एक संवेदनशील और पहले से चिन्हित भूस्खलन क्षेत्र है.
5. रूस-अजरबैजान के बीच बढ़ा तनाव, लम्बे समय तक करीबी सहयोगी रहे, अब गंभीर विवाद में उलझे…
रूस और अजरबैजान (Russia and Azerbaijan) के बीच हाल के दिनों में तनाव तेजी से बढ़ा है। ये दोनों देश कभी सोवियत संघ (Soviet Union) का हिस्सा थे और लंबे समय तक एक-दूसरे के करीबी सहयोगी रहे, लेकिन अब एक गंभीर राजनयिक विवाद में उलझ गए हैं। इस तनाव की शुरुआत कुछ खास घटनाओं से हुई, जिन्होंने दोनों देशों के रिश्तों को गहरी चोट पहुंचाई है। अजरबैजान (Azerbaijan) के बारे में बता दें कि इस देश के भारत के भी रिश्ते कुछ खास नहीं हैं। अजरबैजान (Azerbaijan) खुलकर भारत के दुश्मन देश यानी पाकिस्तान का समर्थन करता है। आइए, समझते हैं कि ये तनाव क्यों और कैसे बढ़ा, और इसके पीछे की वजहें क्या हैं।
6. सुप्रीम कोर्ट में पहली बार लागू हुई SC-ST आरक्षण नीति, लंबे समय से चली आ रही मांग हुई पूरी
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रशासनिक पदों की भर्ती (Recruitment for administrative posts) में पहली बार अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग (SC & ST Categories) के लिए आरक्षण (Reservation) लागू हुआ है। 24 जून को जारी किए गए सर्कुलर में पदों के आरक्षण की जानकारी दी गई है। सुप्रीम कोर्ट में हर साल 200 पदों पर भर्ती मंजूर है। इस तरह हर साल होने वाली भर्ती में 15 पर्सेंट एससी और 7.5 पर्सेंट एसटी आरक्षण लागू रहेगा। ऐसे में कुल 30 पदों को एससी आरक्षित किया जाएगा। इसके अलावा 15 पद एसटी वर्ग के लिए तय किए जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला सामाजिक न्याय की मांग को देखते हुए अहम है। लंबे समय से मांग होती रही है कि कोर्ट की भर्तियों में भी कोटा लागू किया जाए। अदालत की ओर से दी गई भर्ती की डिटेल में बताया गया है कि सीनियर पर्सनल असिस्टेंट के 94 पदों पर भर्ती में 14 एससी कोटे के लिए होंगी। इसके अलावा 6 पद एसटी कोटे के लिए आरक्षित रहेंगी। 74 पदों को अनारक्षित किया जाएगा। इसी तरह असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 20 पदों में से 3 को एससी और एक को एसटी कोटे में रखा गया है। जूनियर कोर्ट असिस्टेंट की बात करें तो कुल 437 पद हैं, जिनमें से 65 पद एससी के लिए आरक्षित होंगे। इसके अलावा 32 पोस्ट एसटी के लिए होंगी। 340 पद अनारक्षित रहेंगे।
7. पाकिस्तान को UNSC का अध्यक्ष पद मिलने पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, उठाए सवाल
कांग्रेस (Congress) ने पाकिस्तान (Pakistan) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) में महत्वपूर्ण पद मिलने पर बुधवार को केंद्र सरकार (Central government) पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि पाकिस्तान को यह पद मिलना भारत की विदेश नीति की विफलता है। कांग्रेस ने इसे भारत के लिए एक बड़ा कूटनीतिक झटका भी बताया। इसी पहले पाकिस्तान ने मंगलवार को जुलाई के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की अध्यक्षता संभाली है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की यह अध्यक्षता, यूएनएससी के अस्थायी सदस्य के तौर पर पाकिस्तान के दो साल के कार्यकाल का हिस्सा है। पाकिस्तान की अस्थायी सदस्यता जनवरी 2025 में शुरू हुई है। इसके अलावा इस दौरान पाकिस्तान तालिबान प्रतिबंध समिति की अध्यक्षता करेगा और संयुक्त राष्ट्र की आतंकवाद रोधी समिति के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य करेगा। पाकिस्तान को इन अहम पदों की जिम्मेदारी मिलने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को घेरा। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को अब वैश्विक सुरक्षा का ठेकेदार बना दिया गया है। अब शैतान ही कुर्सी पर बैठा है।’’
8. ‘जब वो वक्त आएगा, तब देखेंगे’, अमेरिकी सांसद के नए रूस विरोधी बिल पर बोले जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) अमेरिका दौरे (US Tour) पर हैं। बुधवार को उनसे अमेरिकी सांसद लिंडसे ग्राहम (Congressman Lindsey Graham) के नए विधेयक को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भारतीय दूतावास (Indian Embassy) और हमारे राजदूत लिंडसे ग्राहम के संपर्क में हैं, बाकी जब विधेयक पारित होगा तो उस वक्त देखा जाएगा कि क्या करना है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा को लेकर चिंतित है और इस बारे में ग्राहम को भी समझाने की कोशिश हो रही है।
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi District) में अब तक की सबसे बड़ी आपदा (Major Disaster) आई है. जिले के सराज में भयंकर त्रासदी झेल रहे लोगों तक पहुंचने के लिए 4 जुलाई की शाम तक सड़क सुविधा को हर हाल में बहाल कर दिया जाएगा. यह जानकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन (DC Mandi Apoorv Devgan) ने आज मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता (Press Conference) को संबोधित करते हुए दी. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की जनता से संपर्क पूरी तरह से कट गया है. राहत एवं बचाव (Relief and Rescue) के साथ-साथ कुनेक्टिविटी को बहाल करने के लिए भी युद्ध स्तर (War Footing) पर प्रयास जारी हैं. 250 छोटे-बड़े लैंडस्लाइड (Landslide) को हटाकर बगस्याड़ तक सड़क मार्ग को खोल दिया गया है और कल दोपहर तक सबसे ज्यादा प्रभावित एरिया थुनाग तक सड़क सुविधा को बहाल कर दिया जाएगा.
भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला (second test match) खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इसके बाद भारत के लिए यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल ने दमदार बल्लेबाजी की है। गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और दोहरा शतक जड़कर ही दम लिया है। दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुभमन गिल 114 रन बनाकर नाबाद लौटे। इसके बाद दूसरे दिन भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी। उन्होंने खराब गेंदों पर भरपूर प्रहार किया। वहीं अच्छी गेंदों को सम्मान दिया। अब उन्होंने दोहरा शतक लगा दिया है और अब वह 201 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय टेस्ट कप्तान ने इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved