
नई दिल्ली । यूपी के सोनभद्र (Sonbhadra of UP)में पत्नी को बच्चे(wife and children) न होने पर एक बेटे ने अपने पिता की पीट-पीटकर हत्या (murder by beating)कर दी। म्योरपुर थाना क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत खैराही के पुरान खैराही में गुरुवार शाम पुत्र ने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा था। पिता पर भूत-प्रेत करने का शक था। इसी शक में बेटे ने पिता का कत्ल कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में लिया है।
पुलिस के मुताबिक पुरान खैराही गांव निवासी रामजतन ने गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे अपने पिता 62 वर्षीय राजमन से विवाद करने लगा। इसी बीच डंडे से अपने पिता को पीटना शुरू किया। आवाज सुनकर पड़ोस के लोग बीच बचाव को पहुंचे, तब तक राजमन की मौत हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी का कहना है कि उसकी पत्नी को बच्चा नहीं हो रहा है। क्योंकि पिता ने भूत लगा दिया था। वह ओझाई करा रहा है।
बताया जा रहा है कि साल भर पहले भी यही आरोप लगाकर उसने पिता से झगड़ा किया था। इसको लेकर गांव में पंचायत भी हुई थी। दोनों को समझाकर मामला खत्म कर दिया गया था। म्योरपुर थाने के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक के छोटे भाई रामरतन और घर के अन्य सदस्यों से भी जानकारी ली जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में पुलिस ने पड़ोसियों से भी बात की है। आरोपी, रिश्तेदार और अन्य के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved