img-fluid

TRP रिपोर्ट: टॉप 10 की लिस्ट से ये शो हुआ आउट तारक मेहता का उल्टा चश्मा, इसकी हुई एंट्री

July 04, 2025

मुंबई। BARC यानी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट (TRP List) जारी कर दी है। इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।


टॉप 10 हिंदी सीरियल
हर हफ्ते दर्शकों को टीआरपी लिस्ट का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अब BARC यानी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने 25वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी कर दी है। इस हफ्ते के टॉप 10 सीरियल की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
टीआरपी लिस्ट में नंबर 1 पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा है। सीरियल की टीआरपी 2.3 रिकॉर्ड की गई है। बता दें कि इस समय शो में भूतनी ट्रैक चल रहा है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
लिस्ट में दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है। शो की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है। पिछले हफ्ते अनुपमा नंबर 2 पर था।

अनुपमा
लिस्ट में तीसरे नंबर पर अनुपमा है। शो की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है।

उड़ने की आशा
लिस्ट में चौथे नंबर पर उड़ने की आशा है। शो की टीआरपी 2.1 रिकॉर्ड की गई है।

लाफ्टर शेफ्स
लिस्ट में 5वें नंबर पर लाफ्टर शेफ्स है। शो की टीआरपी 1.6 रिकॉर्ड की गई है।

मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर और मंगल लक्ष्मी
लिस्ट में छठे नंबर पर मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर है। शो की टीआरपी 1.5 है। इसके साथ ही मंगल लक्ष्मी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है और इसकी टीआरपी भी 1.5 रिकॉर्ड की गई है।

एडवोकेट अंजलि अवस्थी
लिस्ट में 8वें नंबर पर एडवोकेट अंजलि अवस्थी है। शो की टीआरपी 1.4 दर्ज की गई है।

वसुधा
वसुधा इस हफ्ते भी लिस्ट में 9वें नंबर पर है। सीरियल की टीआरपी 1.3 रिकॉर्ड की गई है।

शिव शक्ति तप त्याग तांडव
इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर शिव शक्ति तप त्याग तांडव है। इसकी टीआरपी 1.3 रिकॉर्ड की गई है। पिछले हफ्ते ये टॉप 10 की लिस्ट से बाहर था।

Share:

  • टूटकर वापस जाएगा केरल में खड़ा F-35 फाइटर जेट, नहीं सुधार पाए ब्रिटिश इंजीनियर

    Fri Jul 4 , 2025
    नई दिल्ली । दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर जेट (modern fighter jet)का तमगा रखने वाला F-35 विमान(F-35 aircraft) पिछले दो हफ्तों से ज्यादा समय से केरल (Kerala)के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे(Thiruvananthapuram Airport) पर खड़ा हुआ है। ब्रिटिश नौसेना के इस फाइटर जेट को कई तरीके से सुधारने की कोशिश की जा चुकी है। यहां तक की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved