img-fluid

हिमाचल प्रदेश में 150 फीट गहरी खाई में गिरी बाइक, पिता की मौत, लेकिन बच गई 2 साल की बच्ची

July 06, 2025

हमीरपुर । जाको राखे साइयां मार सके न कोई। यह कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुई है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में बाप-बेटी (Father-Daughter) बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक (Bike) 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पिता की मौत हो गई जबकि 2 साल की बेटी को हल्की चोटें आई और वह पूरी तरह सुरक्षित है।

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के एक गांव में 150 फीट गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसकी दो साल की बेटी घायल हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि सुजानपुर इलाके के आंसला गांव में शुक्रवार रात को दोनों एक मोटरसाइकिल से जा रहे थे। रास्ता पहाड़ी और फिसलन भरा था।


पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह उन्हें गहरी खाई में पाया गया। इस हादसे में लड़की को कुछ चोटें आई और वह बच गई, लेकिन उसके पिता मनसुख कुमार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, मनसुख, उसका दोस्त कंचन कुमार और उसकी दो साल की बेटी बाइक पर जा रहे थे। फिसलन भरी सड़क को देखकर कंचन बाइक से उतर गया। उसने मनसुख से कहा कि वह कुछ दूर चलकर जाएगा और थोड़ा आगे जाकर फिर बाइक पर बैठेगा।

जब काफी देर बाद भी वे दोनों नहीं मिले तो कंचन ने उनकी तलाश शुरू की। बाद में अपने गांव के लोगों और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और होमगार्ड रात 9 बजे मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान शुरू किया गया और अगले दिन मनसुख का शव और घायल बच्ची एक खाई में मिले। लड़की को सुजानपुर ले जाया गया और फिर हमीरपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। अधिकारी घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।

Share:

  • UP : कुंडा के राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग हाउस अरेस्ट, मोहर्रम को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

    Sun Jul 6 , 2025
    प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश). मोहर्रम (Moharram) के पर्व को लेकर प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के कुंडा (kunda) क्षेत्र में प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कुंडा विधायक राजा भैया (Raja Bhaiya) के पिता राजा उदय प्रताप सिंह (Uday Pratap Singh) समेत 13 लोगों को हाउस अरेस्ट कर दिया है. इसके साथ ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved