img-fluid

58 साल का सूखा खत्म… एजबेस्टन में किसी भी एशियाई टीम की ये पहली जीत

July 07, 2025

नई दिल्ली। एजबेस्टन (Edgbaston.) में 336 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज कर शुभमन गिल (Shubhman Gill) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) का घमंड चकनाचूर कर दिया है। भारत (India) ने इस मैदान पर 1967 में अपना पहला मैच खेला था, मगर इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया एजबेस्टन में एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। अब गिल की अगुवाई ने यहां पड़े 58 साल से जीत के सूखे को खत्म कर दिया है। भारत ने एजबेस्टन में यह एतिहासिक जीत तो दर्ज की, मगर इसी के साथ एशियाई टीमों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यह भारत की ही नहीं बल्कि एशियाई टीमों द्वारा एजबेस्टन में पहली जीत है।


जी हां, इसी के साथ एशियाई टीमों के नाम किसी विदेशी मैदान पर पहली जीत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। एशियाई टीमों को 18 मैचों के बाद एजबेस्टन में पहली जीत मिली है। भारत ने इस मैदान पर खेले 9 में से 7 मैच हारे हैं, वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा है और अब एक में उन्हें जीत मिली है। वहीं पाकिस्तान ने एजबेस्टन में खेले 8 में से 5 मैच हारे हैं और तीन ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका को इस मैदान पर अभी तक सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला है और दोनों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

विदेशी मैदान पर पहली जीत दर्ज करने के लिए एशियाई टीमों द्वारा लिए गए सर्वाधिक टेस्ट-
19 एजबेस्टन, बर्मिंघम (भारत, 2025) *
17 लॉर्ड्स, लंदन (पाकिस्तान, 1982)
17 केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन (श्रीलंका, 2018)
16 गब्बा, ब्रिस्बेन (भारत, 2021)
15 न्यूलैंड्स, केप टाउन (भारत, 2024)

बात भारत की करें तो घर के बाहर टीम इंडिया की यह रनों के मामले में अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इंग्लैंड को 336 रनों से धूल चटाने से पहले टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में 2019 में 318 और श्रीलंका में 2017 में 304 रनों से जीत दर्ज की थी।

घर के बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत (रनों के हिसाब से)
336 बनाम इंग्लैंड बर्मिंघम 2025
318 बनाम वेस्टइंडीज नॉर्थ साउंड 2019
304 बनाम श्रीलंका गॉल 2017
295 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2024
279 बनाम इंग्लैंड लीड्स 1986

Share:

  • BRICS Summit : ब्रिक्स के मंच से प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को दिखाया आईना, बोले-दोहरे मापदंड बर्दाश्त नहीं होंगे

    Mon Jul 7 , 2025
    नई दिल्ली. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी विदेश यात्रा के चौथे चरण के तहत ब्राजील (Brazil) में हैं. उन्होंने यहां रियो डी जनेरियो में 17वें ब्रिक्स समिट (BRICS Summit) में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां कहा कि आतंकवाद मानवता के समक्ष सबसे बड़ा खतरा है. पीएम मोदी ने कहा कि हाल ही में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved