img-fluid

‘लाइफ में पैसा-पॉपुलैरिटी नहीं… इच्छाएं दुखी करती हैं’ अनुष्का शर्मा ने कही ये बात

July 07, 2025

मुंबई: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में एक रही हैं. हालांकि, विराटा कोहली (Virat Kohli) संग शादी के बाद से उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली है. आखिरी बार वह साल 2018 में आई फिल्म जीरो में बतौर लीड एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर दिखी थीं. अनुष्का और विराट ने अपने-अपने करियर में अपार प्रसिद्धि और पैसा कमाया है. हालांकि, अनुष्का का मानना है कि पॉपुलैरिटी और पैसा किसी व्यक्ति को खुश नहीं कर सकते, क्योंकि इच्छाएं सभी दुखों का कारण होती हैं.

अनुष्का शर्मा ने एक बार कहा था, “जिम कैरी ने एक बहुत अच्छी बात कही थी. मैं शायद उन्हें सही तरीके से कोट नहीं कर पाऊं, लेकिन उन्होंने कहा था कि मैं चाहता हूं कि इस दुनिया के हर आदमी को पॉपुलैरिटी और पैसा मिले, ताकि वे जान सकें कि जीवन इसके बारे में नहीं है. इसलिए, मैं इस बात पर पूरी तरह विश्वास करती हूं.”


अनुष्का सर्मा ने आगे कहा, “मैं आपको 100 पर्सेंट बता सकती हूं कि जीवन (Life) इसके बारे में नहीं है. मुझे पता है कि बहुत से लोग इसे पढ़कर कमेंट करेंगे, ‘बड़ा बोल रही है, है तो बोल रही है.’ सही है. आप सही हैं, है तो बोल रही है. जब तक आप खुद पैसा-पॉपुलैरिटी (Money-Popularity) नहीं हासिल करते, आप बता नहीं सकते. मैंने दोनों देखा है. इसलिए मैं कह सकती हूं कि जीवन इसके बारे में नहीं है.”

अनुष्का शर्मा ने कहा, “इच्छाएं सच में आपको जीवन में दुखी बनाती हैं. इसलिए यही मैं अपने जीवन से काटने की कोशिश करती हूं. उस समय, मुझे यह नहीं पता था क्योंकि मैं बहुत छोटी थी. अब मुझे पता है, इसलिए मैं बहुत खुश हूं.” अनुष्का का यह वीडियो रेडिट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जो बाते उन्हंने कहा कि नेटिजंस भी वैसा ही कमेंट्स कर रहे हैं.

Share:

  • अब भारत में होगा हैप्पी पासिया की करतूतों का हिसाब, जानें पूरी कुंडली

    Mon Jul 7 , 2025
    वाशिंगटन: अप्रैल में अमेरिका (America) में गिरफ्तार किए गए एक खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani Terrorist) हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उर्फ हैप्पी पासिया को जल्द ही भारत (India) वापस लाया जाएगा. पासिया भारत में आतंकवाद, जबरन वसूली और हिंसा से जुड़े कई मामलों में वांछित है. वह पिछले कुछ महीनों से अमेरिकी अधिकारियों की हिरासत में है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved