
वाशिंगटन। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को नोबेल शांति पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए नामित करने की घोषणा की। वाइट हाउस में आयोजित एक निजी रात्रिभोज के दौरान नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया नामांकन पत्र सौंपा। इस अवसर पर नेतन्याहू ने ट्रंप की शांति स्थापना के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “वह एक के बाद एक देश और क्षेत्र में शांति स्थापित कर रहे हैं। वह यह सम्मान आपके लिए पूरी तरह से योग्य हैं।” बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, “मैं आपको नोबेल पुरस्कार समिति को भेजा गया पत्र प्रस्तुत करना चाहता हूं। इसमें आपको शांति पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है, जिसके आप हकदार हैं।” नामांकन पत्र प्राप्त करने के बाद, ट्रंप ने जवाब दिया, “आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मुझे नहीं पता था- वाह, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।”
नामांकन का कारण
नेतन्याहू ने ट्रंप के नेतृत्व को मध्य पूर्व में शांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने विशेष रूप से ट्रंप द्वारा पिछले महीने ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिकी हवाई हमलों की अनुमति देने और अब्राहम समझौते जैसे ऐतिहासिक कदमों का उल्लेख किया। नेतन्याहू ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप ने पहले ही कई बड़े अवसरों को साकार किया है। उन्होंने अब्राहम समझौते को संभव बनाया और अब वह एक के बाद एक क्षेत्र में शांति की नींव रख रहे हैं।” नेतन्याहू ने यह भी कहा कि ट्रंप का नेतृत्व न केवल इजरायलियों, बल्कि यहूदी समुदाय और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों द्वारा सराहा जाता है। उन्होंने ट्रंप की “असाधारण टीम” की भी तारीफ की और कहा कि दोनों देशों की टीमें मिलकर चुनौतियों का सामना करने और अवसरों का लाभ उठाने में सक्षम हैं।
ट्रंप की प्रतिक्रिया
नामांकन पत्र प्राप्त करने के बाद ट्रंप ने आश्चर्य व्यक्त किया और नेतन्याहू का आभार जताया। उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए अप्रत्याशित था। खास तौर पर आपसे यह सुनना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।” डिनर मीटिंग की शुरुआत में ट्रंप ने नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा की मेजबानी करना सम्मान की बात बताया और उन्हें पुराना दोस्त बताया और उनकी साझा सफलता की प्रशंसा की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “बीबी (बेंजामिन नेतन्याहू) और सारा का हमारे साथ होना सम्मान की बात है। वे लंबे समय से मेरे दोस्त हैं और हमने साथ मिलकर बहुत बड़ी सफलता हासिल की है और मुझे लगता है कि भविष्य में यह और भी बड़ी सफलता होगी।”
मध्य पूर्व में शांति प्रयास
वाइट हाउस में यह मुलाकात गाजा में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध को समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए एक संघर्षविराम समझौते पर जोर देने के बीच हुई। ट्रंप ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि वह गाजा में एक समझौते के “बहुत करीब” हैं, जिसमें 10 जीवित बंधकों और 15 मृतकों के शवों की रिहाई, गाजा के कुछ हिस्सों से इजरायली सेना की आंशिक वापसी, और मानवीय सहायता की बढ़ोतरी शामिल है। नेतन्याहू ने गाजा में 60 दिनों के संघर्षविराम प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख अपनाया और कहा कि वह “चर्चा के तहत समझौते को प्राप्त करने के लिए” काम कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने पहले हमास के कुछ मांगों को “अस्वीकार्य” बताया था।
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए ट्रंप के नाम की सिफारिश करेगा पाकिस्तान
इससे पहले पिछले महीने पाकिस्तान सरकार ने कहा था कि उसने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान ‘‘निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप’’ के लिए 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम की औपचारिक रूप से सिफारिश करने का फैसला किया है। यह घोषणा ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में की गई, जिसका शीर्षक था: ‘‘पाकिस्तान सरकार 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप की सिफारिश करती है’’।
यह घोषणा ट्रंप द्वारा ‘व्हाइट हाउस’ (अमेरिका के राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय) में पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की मेजबानी के तीन दिन बाद की गई। पोस्ट में कहा गया है, ‘‘पाकिस्तान सरकार ने हाल में भारत-पाकिस्तान संकट के दौरान निर्णायक कूटनीतिक हस्तक्षेप और महत्वपूर्ण नेतृत्व के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप के नाम की 2026 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए औपचारिक रूप से सिफारिश करने का फैसला किया है।’’
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। भारत ने छह मई और सात मई की रात को पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए। भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सैन्य संघर्ष चला जो 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच वार्ता के बाद सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के साथ समाप्त हुआ। ट्रंप लगातार यह दावा करते रहे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को रोका है। हालांकि भारत इस बात पर कायम रहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों के भीषण जवाबी हमले के कारण पाकिस्तान को शत्रुता समाप्त करने की गुहार लगानी पड़ी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved