
डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से अनबन के बाद मस्क के बुरे दिन शुरू होते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन (US Administration) से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी का ऐलान किया, लेकिन यह दांव उनके खुद की इनकम और कंपनी के लिए सही साबित नहीं हुआ. नई पॉलिटिकल पार्टी (New Political Party) की घोषणा के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर धड़ाम हो गए और उनको भी एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर यानी 13,10,97,31,02,450 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया.
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दौलत एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर गिर गई. उनकी कुल संपत्ति गिरकर 386 बिलियन डॉलर पर आ गई. मस्क की दौलत में साल दर साल के हिसाब से भी कमी आई है. राजनीति में सक्रिय तौर से आने के बाद उनकी संपत्ति में काफी डेंट लगा है.
बीते कारोबारी दिन ट्रंप की ओर से टैरिफ पर लिए गए फैसलों का असर अमेरिकी शेयर बाजार पर देखने को मिला था. वहीं, मस्क को ट्रंप के फैसले और अपनी राजनीतिक पार्टी को लॉन्च करने के ऐलान दोनों का असर झेलना पड़ा. एलन मस्क की प्रमुख कंपनी टेस्ला के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई. मार्केट के डेटा के मुताबिक, टेस्ला के शेयर करीब 8% लुढ़ककर 291.64 डॉलर प्रति शेयर पर पहुंच गए. दिन के दौरान शेयर 288.77 डॉलर के सबसे निचले स्तर तक भी गिरा. शेयर 291.37 डॉलर पर खुला था, जबकि शुक्रवार को यह 315.35 डॉलर पर बंद हुआ था.
टेस्ला के शेयरों में इस गिरावट का कंपनी की कुल वैल्यूएशन पर भी बुरा असर पड़ा है. आंकड़ों के अनुसार, कंपनी की वैल्यूएशन में 82 अरब डॉलर (लगभग 7 लाख करोड़ रुपये) की कमी आ चुकी है. यह राशि एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की कुल संपत्ति के बराबर है. शुक्रवार को बाजार बंद होने पर टेस्ला की वैल्यूएशन 994.32 अरब डॉलर थी, जो सोमवार को शेयर के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद 912.68 अरब डॉलर रह गई. यानी, कंपनी की वैल्यूएशन में 81.64 अरब डॉलर की गिरावट हो चुकी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved