img-fluid

डिवाइडर निर्माण के लिए मिल गए ठेकेदार मगर बीआरटीएस तोडऩे वाले कबाडिय़ों की तलाश जारी

July 08, 2025

इंदौर। पहले बीआरटीएस हटाने का हल्ला मचा, तो अब तोडऩे के लिए उपयुक्त ठेकेदार फर्मों की ढूंढाई की जा रही है। निगम ऐसे कबाडिय़ों की तलाश कर रहा है, जो 5 हिस्सों में बीआरटीएस को तोडऩे का ठेका ले ले और बदले में साढ़े 3 करोड़ रुपए की राशि दे। अब हालांंिक निगम इससे कम रेट पर भी ठेका देने को तैयार है, क्योंकि चौथी बार जो टेंडर बुलाए वे अगले कुछ दिनों में खुलने वाले हैं।बीआरटीएस अभी टूटा ही नहीं उसके पहले ही निगम ने निरंजनपुर से राजीव गांधी प्रतिमा तक लगभग 12 किलोमीटर में खूबसूरत डिवाइडर निर्माण करवाने के टेंडर अवश्य बुला लिए और अभी तीन कम्पनियों ने 12 करोड़ रुपए के इस कार्य के लिए टेंडर सौंपे हैं। महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि हमने इन डिवाइडरों की ड्राइंग-डिजाइन भी तैयार कर ली है और बीआरटीएस हटाने के साथ एबी रोड को चौड़ा किया जाएगा और बीच में ये डिवाइडर निर्मित होंगे।


दोनों तरफ एआईसीटीएसएल द्वारा नए बस स्टॉपों का निर्माण भी कराया जाएगा और अब उम्मीद है कि बीआरटीएस हटाने के जो टेंडर बुलाए हैं, उसमें कोई उपयुक्त ठेकेदार मिल जाएगा, वहीं निगम के जनकार्य व उद्यान समिति प्रभारी राजेन्द्र राठौर के मुताबिक लगभग 12 करोड़ की राशि खर्च होना है। इसके लिए तीन टेंडर प्राप्त हुए हैं। निरंजनपुर से एलआईजी चौराहा तक ओमप्रकाश मित्तल और प्रभा एग्जिम, एलआईजी से इंदिरा गांधी चौराहा तक प्रभा एग्जिम और वहां से राजीव गांधी चौराहा तक ओमप्रकाश मित्तल की फर्म ने ये टेंडर दिए।

Share:

  • इन्दौर में ब्लैक स्पॉट बने खतरा, 6 महीने में 76 दुर्घटनाएं, 15 ने गंवाई जान

    Tue Jul 8 , 2025
    16 ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के निर्देश… प्रभु तौलकांटा वाला कट भी हुआ खतरनाक ट इंदौर। इंदौर में सडक़ दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका एक कारण ब्लैक स्पॉट है। इन ब्लैक स्पॉट के कारण दुर्घटना के बाद घायलों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा कम चौंकाने वाला नहीं है। प्रशासन ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved