img-fluid

इन्दौर में ब्लैक स्पॉट बने खतरा, 6 महीने में 76 दुर्घटनाएं, 15 ने गंवाई जान

July 08, 2025

  • 16 ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के निर्देश… प्रभु तौलकांटा वाला कट भी हुआ खतरनाक ट

इंदौर। इंदौर में सडक़ दुर्घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसका एक कारण ब्लैक स्पॉट है। इन ब्लैक स्पॉट के कारण दुर्घटना के बाद घायलों और जान गंवाने वालों का आंकड़ा कम चौंकाने वाला नहीं है। प्रशासन ने अब इन ब्लैक स्पॉट की पहचान कर इनके सुधार का काम शुरू करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के साथ इसके लिए निगम और यातायात विभाग मिलकर काम कर रहा है। बीते 6 महीनों की बात करें तो इंदौर के कुछ प्रमुख थाना क्षेत्र के 16 ब्लैक स्पॉट में 76 दुर्घटनाओं में 15 लोग जान गंवा चुके हैं और 47 घायल हुए हैं।

बीते दिनों जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में शहर के इन ब्लैक स्पाट पर लगातार होने वाली दुर्घटनाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठा था, जिसके बाद यातायात विभाग ने इन ब्लैक स्पॉट का जायजा लेकर एक रिपोर्ट तैयार कर संबंधित विभाग को सौंपी कि इन ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए यहां सुधार के क्या उपाय किए जा सकते हैं। 1 जनवरी से 30 जून तक इन ब्लैक स्पॉट पर हुए हादसों के आंकड़े बताते हैं कि सबसे ज्यादा दुर्घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के आईटी पार्क चौराहा ब्लैक स्पॉट पर हुई है। यहां बीते 6 महीने में 15 दुर्घटनाओं में 8 लोग घायल हुए हैं। इसके बाद तेजाजीनगर थाना क्षेत्र के रालामंडल चौराहा ब्लैक स्पॉट ने 11 दुर्घटनाओं में 4 लोगों ने अपनी जान गंवाई, वहीं 6 लोग घायल हुए हैं।


संबंधित विभागों से हुई बात
यातायात विभाग के एसीपी झोन 3 हिन्दूसिंह मुवेल ने बताया कि लगभग सभी झोन के संबंधित अधिकारियों ने संबंधित विभागों से चर्चा कर ब्लैक स्पाट को खत्म करने और सुरक्षा के लिए उपाय बता दिए हैं। झोन 3 में भंवरकुआं थाना क्षेत्र के प्रभु तौलकांटे के पास ही दो दुर्घटना में एक की मौत हो चुकी है और एक घायल हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण तौलकांटा पर रांग साइड आने वाले ट्रक और अन्य गाडिय़ां हैं। यहां मुख्य सडक़ पर कई गलियां मर्ज होती है, जहां तेज गति से वाहन आते हैं। बड़ा जंक्शन होने के बावजूद यहां प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। संबंधित विभाग से चर्चा कर मेन रोड पर मर्ज होने वाली गलियों पर रम्बल स्ट्रीट लगाने की बात कही है। हाईमास्ट, सूचना बोर्ड, रिप्लेक्टर भी लगाए जाएंगे। कोशिश की जाएगी कि प्रभु तौलकांटे पर रांग साइड आने वाले वाहनों पर जल्द ही प्रतिबंध लगाए जाए।

ये हैं प्रमुख ब्लैक स्पॉट
बाणगंगा थाना क्षेत्र में लवकुश चौराहा, गांधीनगर थाना क्षेत्र में रिजलाय फाटा धार रोड, लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में देवास नाका चौराहा, बेस्ट प्राइज के सामने बायपास रोड, ओमेक्स सिटी बायपास रोड, डीकेथलान के सामने बायपास रोड, टाटा शोरूम के सामने एबी रोड, कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में बिचौलीमर्दाना ब्रिज के ऊपर बायपास रोड, आजादनगर क्षेत्र में तीन इमली चौराहा, तेजाजीनगर क्षेत्र में रालामंडल चौराहा, तेजाजीनगर ब्रिज के ऊपर एबी रोड, कैलोद करताल फाटा बायपास रोड, राऊ थाना क्षेत्र में राऊ गोल चौराहा, भंवरकुआं थाना क्षेत्र मे आईटी पार्क चौराहा, विशेष ज्यूपिटर हॉस्पिटल के सामने रिंगरोड और भंवरकुआं थाना क्षेत्र में प्रभु तौलकांटे के पास नेमावर रोड।

Share:

  • इन्दौर के 100 से ज्यादा स्थानों पर होता है जलजमाव, हर झोन में एक-एक टीम अलर्ट रहेगी

    Tue Jul 8 , 2025
     इन्दौर। नगर निगम की टीमों ने सौ से ज्यादा ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां जलजमाव होता है और कल इस मामले को लेकर निगम अफसरों ने बैठक लेकर जलजमाव और आपदा प्रबंधन को लेकर तमाम निर्देश दिए। हर झोन पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग संसाधनों से लैस रहेगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved