img-fluid

इन्दौर के 100 से ज्यादा स्थानों पर होता है जलजमाव, हर झोन में एक-एक टीम अलर्ट रहेगी

July 08, 2025

 इन्दौर। नगर निगम की टीमों ने सौ से ज्यादा ऐसे स्थान चिन्हित किए हैं, जहां जलजमाव होता है और कल इस मामले को लेकर निगम अफसरों ने बैठक लेकर जलजमाव और आपदा प्रबंधन को लेकर तमाम निर्देश दिए। हर झोन पर अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमें बनाई गई हैं, जो अलग-अलग संसाधनों से लैस रहेगी। कल निगमायुक्त ने शहर में जलमजाव की स्थिति को लेकर बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान कमिश्नर वर्मा ने कहा कि सौ से ज्यादा ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां जलजमाव की सर्वाधिक स्थिति बनती है, वहां जलजमाव ना हो, इसके लिए हर झोन पर एक-एक टीम गठित की गई है, जिसमें नगर निगम जनकार्य, ड्रेनेज, विद्युत और कई अन्य विभागों के अफसरों और कर्मचारियोंं को शामिल किया गया है। यह टीमें जलजमाव वाले क्षेत्रों में सूचना पर तत्काल पहुंचेगी और अपना काम शुरू करेगी। झोनों पर सभी टीमों के सदस्यों के नंबर आवश्यक रूप से चस्पा किए जाएंगे। इनमें झोनल अधिकारी, उपयंत्री, मैकेनिक टीम भी शामिल हैं।

पहली बार निगम के अपर आयुक्त व जोनल अधिकारी भी पहनेंगे रेनकोट
नगर निगम के अपर आयुक्त और सभी जोनल अधिकारी भी इस बार रेनकोट पहनकर सडक़ पर निकलेंगे। नगर निगम द्वारा हर साल बारिश के मौसम में मैदानी हमले को रेनकोट और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इस बार पहली बार नगर निगम द्वारा सभी 22 जोनल कार्यालय के जोनल अधिकारियों को और सभी अपर आयुक्तों को रेनकोट देने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अपने एयर कंडीशन कमरे में बैठकर या फिर गाड़ी में बैठे हुए वायरलेस सेट पर आदेश देकर काम नहीं चलाया जा सकता है। जब भी तेज बारिश होगी, तब आपको भी सडक़ पर निकलकर हालात को संभालने के लिए काम करना है। इसके लिए आप लोग तैयार रहो।


टीम को मिलेंगे यह संसाधन
नगर निगम वर्कशाप विभाग द्वारा पानी निकासी के लिए कई डीजल मोटर पंप दुरुस्त किए गए हैं, वहीं कई डीजल मोटर लगे वाहनों को चाकचौबंद कर दिया गया है। टीमों को रेनकोट रिफलेक्टर जैकेट के साथ-साथ टार्च, रस्सी, शूज, फावड़ा, गेती, सब्बल और पानी निकासी के लिए कई संसाधन दिए गए हैं और आज सुबह से सभी को प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू किया गया।

एक-दो दिन में देंगे रेनकोट
अब इन अधिकारियों को भी नगर निगम द्वारा एक या दो दिन के अंदर रेनकोट दे दिया जाएगा। अभी तो इस बात पर विचार किया जा रहा है कि इन लोगों को क्या वही रेनकोट दिया जाए जो कर्मचारी को दिया गया है या फिर उनके लिए थोड़ा अच्छी क्वालिटी का रेनकोट अलग से खरीद कर बुला लिया जाए। इस बारे में सूत्रों ने बताया कि वर्तमान सप्लायर से ही अच्छा रेनकोट बुलवाने के बारे में भी अधिकारियों द्वारा प्राथमिक रूप से चर्चा कर ली गई है।

Share:

  • कांग्रेस की चेतावनी- सात दिन में बीआरटीएस खोलो वरना हम खोल देंगे

    Tue Jul 8 , 2025
    इंदौर। नगर निगम को कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि 7 दिन में बीआरटीएस को आम जनता के यातायात के लिए खोल दिया जाए, अन्यथा हम खोल देंगे। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने कहा कि राज्य सरकार का फैसला हाई कोर्ट का निर्देश होने के बाद भी नगर निगम बीआरटीएस को तोडऩे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved