
पेशावर। पाकिस्तान (Pakistan) के पेशावर शहर (Peshawar City) में आग (Fire) लगने की एक भीषण घटना में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है। आग की चपेट में आने से दो दमकल कर्मियों (Firefighters) समेत कई अन्य लोग घायल (Injured) भी हुए हैं। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार रात को खैबर पख्तूख्वा प्रांत में भीड़भाड़ वाले जन इमाम बाड़गाह इलाके में स्थित एक मकान में आग लग गई। आपात कालीन सेवा ने बताया कि उन्होंने घर से छह लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से पांच की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जान बचाने की कोशिश में दो दमकल कर्मी भी घायल हो गए हैं। घायल दमकल कर्मियों और घटना में घायल हुए कई अन्य लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर (CM Ali Amin Gandapur) ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved