
जयपुर: आपने अक्सर मौसम की खराबी के कारण फ्लाइट्स (Flight) को लेट होते हुए या फिर कैंसिल (Canceled) होते हुए देखा और सुना होगा. लेकिन अगर मुधमक्खियों (Honeybees) के कारण कोई फ्लाइट लेट हो जाए और उड़ान ना भर सके तो उसे क्या कहिएगा. ऐसा ही एक केस गुजरात (Gujrat) के सूरत (Surat) में सामने आया है. सूरत से जयपुर आ रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट को मधुमक्खियों ने रोक दिया. मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के लगेज गेट (Luggage Gate) पर आ धमका और वहां कब्जा जमा लिया. फिर क्या था किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास जा सके. खासा मशक्कत के बाद पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां से हटाया गया.
जानकारी के अनुसार यह घटनाक्रम गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार को शाम को हुआ. दरअसल सूरत से इंडिगो की फ्लाइट जयपुर आनी थी. इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E-784 को वहां से शाम 4:20 पर टेक ऑफ करना था. उससे कुछ समय पहले ही अचानक मधुमक्खियों का झुंड वहां पहुंच गया. उसने फ्लाइट के लगेज गेट पर कब्जा कर लिया. यह देखकर कर्मचारी हड़बड़ा गए. कोई उन्हें भगाने की हिम्मत नहीं जुटा सका. इसके कारण लगेज और यात्रियों की बोर्डिंग का काम थम गया.
फिर स्मोक गन से मधुमक्खियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. उसके बाद में दमकल से पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां हटाया गया. इस दौरान कर्मचारी खौफजदा रहे. लगेज गेट से मधुमक्खियां जब पूरी तरह से हट गई तक कहीं जाकर लगेज और यात्रियों की बोर्डिंग का काम पूरा हुआ. इस पूरी मशक्कत के कारण फ्लाइट करीब एक घंटे बाद वहां से उड़ान भर सकी. तब एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved