
पटना: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka murder case) का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को बताया कि इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य शूटर उमेश यादव रविवार को पटना शहर से पकड़ा गया था. इस हत्याकांड की साजिश अशोक शाह ने रची थी. वो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है.
पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच प्रॉपर्टी को लेकर गंभीर विवाद था. दोनों के व्यापारिक हित लगातार टकरा रहे थे. करोड़ों की जमीन को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी. इसी दुश्मनी को खत्म करने के लिए अशोक शाह ने गोपाल खेमका को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके बाद उमेश यादव नामक अपराधी को 4 लाख रुपए में सुपारी दी थी.
एसएसपी के मुताबिक, अशोक शाह ने उमेश यादव नाम के अपराधी को 4 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी. 50 हजार रुपए की रकम एडवांस में दी गई थी. बाकी पैसे हत्या के बाद देने का वादा किया गया था. लेकिन पुलिस को समय रहते सुराग मिल गया. पुलिस ने अशोक शाह के ठिकानों पर जब छापेमारी की, तो भारी मात्रा में जमीन से जुड़े कागजात और लेन-देन से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved