
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील (Brazil) की राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सराहना की, जिन्होंने उनके स्वागत में शानदार प्रस्तुति दी. मोदी रियो डी जनेरियो में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे. पीएम की ये राजकीय यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को दुनिया के 14 देशों (14 countries) को अपना साइन किया हुआ ट्रेड लेटर भेजते हुए टैरिफ बम (tariff bombs) फोड़ा है. सबसे पहले Trump Tariff Letter जापान (Japan) और कोरिया (Korea) को भेजा गया, जिनपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. तो वहीं म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आयात होने वाले उत्पादों पर नए सिरे से टैरिफ का ऐलान किया गया है. हालांकि, इस बीच भारत पर किसी तरह के टैरिफ का ऐलान अब तक नहीं किया है, बल्कि Trump ने India-US Trade Deal को लेकर कहा है कि हम भारत के साथ सौदा करने के बेहद करीब हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान करने के साथ ही India-US Trade Deal को लेकर बात की और कहा, ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं. हमने ब्रिटेन (UK) और चीन (China) के साथ सौदा किया है.’
3. भारतीय सेना को मिलेगी नई शक्ति, स्थानीय स्तर पर विकसित MG सिस्टम दुश्मन को देगा करारा जवाब
ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य प्रदर्शन के बाद अब सरकार सेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने की तरफ देख रही है। सेना अब स्थानीय स्तर पर निर्मित माउंटे़ड गन सिस्टम (Mounted Gun System) के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए तैयार है, जो कि 85 सेकंड में फायर कर सकती है और इसके साथ ही तेजी से चल भी सकती है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह एक ऐसी क्षमता है, जो 30 टन के हथियार को तेजी से मूव करने औऱ काउंटर बैटरी फायर से बचने में सक्षम बनाती है। सरकारी अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने डीआरडीओ के अहमदनगर स्थित वाहन अनुसंधान एवं विकास केंद्र को पत्र लिखकर विभिन्न इलाकों और मौसम के हिसाब से और अन्य परिस्थितियों में परीक्षणों करने के लिए माउंटेड गन सिस्टम उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि उनकी खासियत को जमीनी स्तर पर परखा जा सके।
4. इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इंदौर (Indore) से रायपुर (Raipur) के लिए उड़ान भरने वाले विमान (plane0 की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing ) इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल (Devi Ahilya Airport in Indore) पर करानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद ही विमान में फाॅल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलेट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा और उसकी जांच की गई। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान निरस्त कर दी गई और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।
5. पार्टी बनाते ही मस्क के आए बुरे दिन! एक ही दिन हुआ अरबों का नुकसान
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से अनबन के बाद मस्क के बुरे दिन शुरू होते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन (US Administration) से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी का ऐलान किया, लेकिन यह दांव उनके खुद की इनकम और कंपनी के लिए सही साबित नहीं हुआ. नई पॉलिटिकल पार्टी (New Political Party) की घोषणा के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर धड़ाम हो गए और उनको भी एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर यानी 13,10,97,31,02,450 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दौलत एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर गिर गई. उनकी कुल संपत्ति गिरकर 386 बिलियन डॉलर पर आ गई. मस्क की दौलत में साल दर साल के हिसाब से भी कमी आई है. राजनीति में सक्रिय तौर से आने के बाद उनकी संपत्ति में काफी डेंट लगा है.
6. मनमोहन सामल फिर बने ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुए निर्वाचित
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved