img-fluid

8 जुलाई की 10 बड़ी खबरें

July 08, 2025

1. Brazil: ब्रासीलिया पहुंचे PM नरेंद्र मोदी का रक्षा मंत्री ने किया स्वागत, राष्ट्रपति लूला के साथ करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (BRICS Summit) में शामिल होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार शाम (स्थानीय समय) ब्राजील (Brazil) की राजधानी ब्रासीलिया (Brasilia) पहुंच गए, जहां ब्राजील के रक्षा मंत्री जोस म्यूसियो मॉन्टेरो फिल्हो ने एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन करने वाले कलाकारों की सराहना की, जिन्होंने उनके स्वागत में शानदार प्रस्तुति दी. मोदी रियो डी जनेरियो में 6-7 जुलाई को आयोजित ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद ब्रासीलिया पहुंचे. पीएम की ये राजकीय यात्रा ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला द सिल्वा के निमंत्रण पर हो रही है.

2. डोनाल्ड ट्रंप ने जापान-कोरिया समेत 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, लेकिन भारत के साथ डील को लेकर दी खुशखबरी

अमेरिकी राष्ट्रपति (us President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने सोमवार को दुनिया के 14 देशों (14 countries) को अपना साइन किया हुआ ट्रेड लेटर भेजते हुए टैरिफ बम (tariff bombs) फोड़ा है. सबसे पहले Trump Tariff Letter जापान (Japan) और कोरिया (Korea) को भेजा गया, जिनपर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया गया है. तो वहीं म्यांमार, लाओस, दक्षिण अफ्रीका, कजाकिस्तान और मलेशिया से आयात होने वाले उत्पादों पर नए सिरे से टैरिफ का ऐलान किया गया है. हालांकि, इस बीच भारत पर किसी तरह के टैरिफ का ऐलान अब तक नहीं किया है, बल्कि Trump ने India-US Trade Deal को लेकर कहा है कि हम भारत के साथ सौदा करने के बेहद करीब हैं. रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 14 देशों पर नए टैरिफ का ऐलान करने के साथ ही India-US Trade Deal को लेकर बात की और कहा, ‘हम भारत के साथ सौदा करने के करीब हैं. हमने ब्रिटेन (UK) और चीन (China) के साथ सौदा किया है.’

3. भारतीय सेना को मिलेगी नई शक्ति, स्थानीय स्‍तर पर विकसित MG सिस्टम दुश्मन को देगा करारा जवाब

ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान भारतीय सेना (Indian Army) के शौर्य प्रदर्शन के बाद अब सरकार सेना की ताकत को और भी ज्यादा बढ़ाने की तरफ देख रही है। सेना अब स्थानीय स्तर पर निर्मित माउंटे़ड गन सिस्टम (Mounted Gun System) के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए तैयार है, जो कि 85 सेकंड में फायर कर सकती है और इसके साथ ही तेजी से चल भी सकती है। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक यह एक ऐसी क्षमता है, जो 30 टन के हथियार को तेजी से मूव करने औऱ काउंटर बैटरी फायर से बचने में सक्षम बनाती है। सरकारी अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने डीआरडीओ के अहमदनगर स्थित वाहन अनुसंधान एवं विकास केंद्र को पत्र लिखकर विभिन्न इलाकों और मौसम के हिसाब से और अन्य परिस्थितियों में परीक्षणों करने के लिए माउंटेड गन सिस्टम उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि उनकी खासियत को जमीनी स्तर पर परखा जा सके।


4. इंदौर-रायपुर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इंदौर (Indore) से रायपुर (Raipur) के लिए उड़ान भरने वाले विमान (plane0 की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency landing ) इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल (Devi Ahilya Airport in Indore) पर करानी पड़ी। उड़ान भरने के बाद ही विमान में फाॅल्स अलार्म के संकेत आने लगे। इसके बाद पायलेट ने इंदौर एटीसी को आपात लैंडिंग की सूचना दी। विमान फिर इंदौर एयरपोर्ट पर उतारा और उसकी जांच की गई। सुरक्षा कारणों से इंदौर-रायपुर उड़ान निरस्त कर दी गई और यात्रियों का पैसा लौटा दिया गया।

5. पार्टी बनाते ही मस्क के आए बुरे दिन! एक ही दिन हुआ अरबों का नुकसान

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. उनके दोस्त रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से अनबन के बाद मस्क के बुरे दिन शुरू होते नजर आ रहे हैं. अमेरिकी प्रशासन (US Administration) से अलग होने के बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी का ऐलान किया, लेकिन यह दांव उनके खुद की इनकम और कंपनी के लिए सही साबित नहीं हुआ. नई पॉलिटिकल पार्टी (New Political Party) की घोषणा के बाद एलन मस्क की कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर धड़ाम हो गए और उनको भी एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर यानी 13,10,97,31,02,450 रुपये से ज्यादा का नुकसान हो गया. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक एलन मस्क दौलत एक ही दिन में 15.3 बिलियन डॉलर गिर गई. उनकी कुल संपत्ति गिरकर 386 बिलियन डॉलर पर आ गई. मस्क की दौलत में साल दर साल के हिसाब से भी कमी आई है. राजनीति में सक्रिय तौर से आने के बाद उनकी संपत्ति में काफी डेंट लगा है.

6. मनमोहन सामल फिर बने ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, निर्विरोध हुए निर्वाचित

भाजपा (BJP) ने मनमोहन सामल (Manmohan Samal) को ओडिशा प्रदेश इकाई (Odisha State Unit) का फिर से अध्यक्ष नियुक्त (Appointed Chairman) किया है। इससे पहले सोमवार को ओडिशा इकाई के अध्यक्ष पद के लिए उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस पर नामांकन करने वाले वे एकमात्र उम्मीदवार थे। भाजपा के केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक संजय जायसवाल ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सामल की इस पद पर पुनर्नियुक्ति की घोषणा की।


भारतीय सेना (India Army) की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. डीआरडीओ (DRDO) ने एक ऐसी तोप (Cannon) तैयार की है जो कि पाकिस्तान (Pakistan) समेत बाकी दुश्मनों की भी हालत खराब कर सकती है. डीआरडीओ ने एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (Advanced Towed Artillery Gun System) को भारतीय सेना के लिए खास तरह से डिजाइन किया है. यह न सिर्फ रेंज के मामले में आगे है, बल्कि इसकी मारक क्षमता भी काफी घातक और सटीक है. एटीएजीएस कई खास क्षमताओं के साथ तैयार हुई है. यह रेगिस्तान की रेतीली जमीन के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के बर्फीले इलाकों में भी तैनात की जा सकती है. एटीएजीएस की रेंज करीब 48 किलोमीटर है. वहीं 25 बम को साथ रखने की क्षमता के साथ आती है. खास बात यह भी है कि एटीएजीएस को भारतीय तकनीक के जरिए बनाया गया है. इसमें डीआरडीओ की काफी अहम भूमिका है.

8. भारत बंद का आह्वान, सड़कों पर होंगे 25 करोड़ से ज्यादा कर्मचारी; बैंकिंग समेत कई सेवाएं होंगी ठप

देश में 9 जुलाई (बुधवार) को एक बड़ा विरोध-प्रदर्शन (Protest) होने जा रहा है. 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी (Employee) और मजदूर (Labor) केंद्र सरकार (Central Government) की नीतियों के खिलाफ भारत बंद (Bharat Bandh) में हिस्सा लेंगे. इनका आरोप है कि सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी, किसान विरोधी और कॉरपोरेट परस्त हैं. इस हड़ताल से देशभर में व्यापक (Comprehensive) असर पड़ने की आशंका है. आर्थिक नुकसान के साथ-साथ, कई प्रमुख सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं. इस राष्ट्रव्यापी आंदोलन का आह्वान 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों और उनके सहयोगी संगठनों ने किया है. इन यूनियनों का कहना है कि सरकार श्रम कानूनों में बदलाव से लेकर सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण तक ऐसे कई कदम उठा रही है जो मजदूर वर्ग के हितों के खिलाफ हैं. बैंकिंग और बीमा, पोस्टल और कोयला खनन, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, सरकारी निर्माण परियोजनाएं, राज्य परिवहन सेवाएं (कई राज्यों में) इन सेक्टरों में कामकाज ठप होने से करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.


9. चर्चित गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा, ये निकला मास्टरमाइंड, 4 लाख में दी सुपारी

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड (Gopal Khemka murder case) का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने सोमवार को बताया कि इस मामले के सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. मुख्य शूटर उमेश यादव रविवार को पटना शहर से पकड़ा गया था. इस हत्याकांड की साजिश अशोक शाह ने रची थी. वो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. पुलिस जांच में सामने आया कि अशोक शाह और गोपाल खेमका के बीच प्रॉपर्टी को लेकर गंभीर विवाद था. दोनों के व्यापारिक हित लगातार टकरा रहे थे. करोड़ों की जमीन को लेकर लंबे समय से दोनों पक्षों में तनातनी चल रही थी. इसी दुश्मनी को खत्म करने के लिए अशोक शाह ने गोपाल खेमका को रास्ते से हटाने का फैसला किया. इसके बाद उमेश यादव नामक अपराधी को 4 लाख रुपए में सुपारी दी थी.

10. सड़क दुर्घटना में घायल शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की माध्यमिक शिक्षा मंत्री (Secondary Education Minister) गुलाब देवी (Gulab Devi) सड़क हादसे (Road Accident) में गंभीर रूप से घायल (Seriously Injured) हो गई. आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूत्रों के अनुसार, दिल्ली जाते समय टोल पर एक कार ने ब्रेक लगा दिया, इसके चलते तीन गाड़ियां आपस मे टकरा गयीं. मंत्री को हल्की फुल्की चोट आयी हैं, फिलहाल वह बिल्कुल ठीक है.

Share:

  • Health Tips: वजन कम करने हफ्ते में एक या दो बार एक्सरसाइज करना काफी

    Wed Jul 9 , 2025
    नई दिल्‍ली। वेट लॉस (weight loss) के लिए डाइट कंट्रोल (diet control) के साथ-साथ नियमित एक्सरसाइज (regular exercise) को महत्वपूर्ण बताया जाता रहा है. लेकिन Obesity जर्नल में प्रकाशित एक शोध में कहा गया है कि आप हफ्ते में केवल एक या दो बार एक्सरसाइज करके भी अपना वजन कम कर सकते हैं. शोध में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved