
नई दिल्ली। 2019 में पुलवामा (Pulwama) और अप्रैल 2022 में गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पर हुए आतंकी हमले को लेकर एफएटीएफ की चौंकाने वाली रिपोर्ट (FATF Report) आई है। इन आतंकी हमलों में इस्तेमाल हुए विस्फोटक के लिए ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की गई थी। आईईडी में इस्तेमाल किए जाने वाले एल्यूमिनियम पाउडर को ई-कॉमर्स वेबसाइट (E-commerce website) AMAZON से मंगवाया गया था। ऑर्डर में नाम और लोकेशन छिपाने के लिए वीपीएन का इस्तेमाल हुआ, जबकि पेमेंट PAYPAL से की गई थी।
एफएटीएफ की रिपोर्ट कहती है, “भारतीय अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला था कि यह हमला पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया था। जांच में यह सामने आया है कि बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री को सीमा पार से भारत लाया गया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि बम को अधिक घातक बनाने के लिए जो एल्यूमिनियम पाउडर इस्तेमाल हुआ, वह ‘AMAZON’ से खरीदा गया था।”
गोरखनाथ मंदिर हमला
इस हमले में शामिल आतंकियों का इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएल) से कनेक्शन था। हमले में इस्तेमाल विस्फोटक के लिए आतंकियों ने ₹6,69,841 रुपये की राशि विदेशी खातों में ऑनलाइन भुगतान सेवा PAyPAL के माध्यम से भेजी। वहीं, ऑर्डर के लिए गुप्त इंटरनेट नेटवर्क (वीपीएन) का प्रयोग कर अपनी पहचान छुपाई।
जांच में सामने आया कि दहशतगर्दों ने वीपीएन सेवा खरीदने के लिए अपने बैंक खाते से भुगतान किया था। कुल मिलाकर, 44 अंतरराष्ट्रीय लेन-देन किए और एक विदेशी खाते से ₹10,323.35 रुपये प्राप्त भी किए। इस संदिग्ध गतिविधि के बाद PAYPAL ने उसका खाता निलंबित कर दिया।
FATF ने क्या चिंता जताई?
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुछ देश की सरकारें आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले संगठनों को सीधे आर्थिक, सामग्री, प्रशिक्षण और व्यापार के माध्यम से सहायता देती हैं। उदाहरण के तौर पर, एक देश से तेल भेजा गया, जिसे दूसरे देश में सोने में बदला गया और फिर तीसरे देश में नकदी में परिवर्तित कर दिया गया।
आतंकवाद का बदलता तरीका
अब आतंकवादी संगठन पहले की तरह किसी एक जगह से नहीं चलते। अब ये छोटे-छोटे गुटों में बंट गए हैं और अपने-अपने इलाकों से काम कर रहे हैं। जैसे पहले अलकायदा अपने सारे फैसले एक सेंट्रल कमेटी ‘मजलिस अल-शूरा’ से करता था, लेकिन अब उसने ज़िम्मेदारी अलग-अलग इलाकों की टीमों को दे दी है। भारत में दहशत फैलाने काम करने वाली इसकी टीम को ‘भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा’ (AQIS) कहा जाता है।
पाकिस्तान पर फिर सवाल
भारत की एजेंसियों ने यह पुष्टि की थी कि पुलवामा हमला पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा किया गया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने मई 2025 में पाक अधिकृत कश्मीर और पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों पर कार्रवाई कर लगभग 100 आतंकियों को मार गिराया था, जिनमें कई पुलवामा और आईसी-814 विमान अपहरण मामले से जुड़े थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved