img-fluid

एप्पल ने भारतीय मूल के सबीह खान को बनाया नया COO, यूपी के मुरादाबाद से है गहरा नाता

July 09, 2025

वाशिंगटन। एप्पल (Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान ( Indian-origin Sabih Khan) को अपना नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (New Chief Operating Officer.- COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे, जो इस साल के अंत में रिटायर हो रहे हैं। सबीह खान पिछले 30 साल से एप्पल में काम कर रहे हैं और वर्तमान में ऑपरेशंस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं।

सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad, Uttar Pradesh) में हुआ था। स्कूली दिनों में वे अपने परिवार के साथ सिंगापुर चले गए और बाद में अमेरिका आकर बस गए। उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की और फिर RPI से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।


1995 में वे एप्पल में शामिल हुए, लेकिन इससे पहले जीई प्लास्टिक्स में इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके थे। एप्पल में उन्होंने कंपनी के ग्लोबल सप्लाई चेन, मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाई।

टिम कुक ने बताया सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड
एप्पल के CEO टिम कुक ने सबीह खान को कंपनी की सप्लाई चेन का मास्टरमाइंड बताया है। उन्होंने कहा, “सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं, जिन्होंने एप्पल के उत्पादों को दुनिया भर में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने नई मैन्युफैक्चरिंग तकनीकों को बढ़ावा दिया, अमेरिका में उत्पादन बढ़ाया और पर्यावरण संरक्षण के लिए एप्पल के कार्बन फुटप्रिंट को 60% तक कम किया।” कुक ने जेफ विलियम्स को भी श्रेय दिया और कहा कि एप्पल की वैश्विक सफलता में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है।

नई जिम्मेदारियां और बदलाव
सबीह खान इस महीने के अंत तक नया पद संभाल लेंगे। जेफ विलियम्स रिटायर होने तक डिजाइन टीम और एप्पल वॉच की देखरेख करेंगे। उनके जाने के बाद डिजाइन टीम सीधे टिम कुक को रिपोर्ट करेगी। यह बदलाव एप्पल के भविष्य के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जहां सबीह खान की नेतृत्व क्षमता कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है।

Share:

  • अमृतपाल सिंह की पार्टी लड़ेगी तरनतारन उपचुनाव, पिता ने की समर्थकों के साथ अहम बैठक

    Wed Jul 9 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) की राजनीति में एक बार फिर से खालिस्तानी समर्थक और खडूर साहिब से सांसद बने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की एंट्री सुर्खियों में है। अकाली दल (वारिस पंजाब दे) अब तरनतारन विधानसभा उपचुनाव (Tarn Taran Assembly By-election) में अपने उम्मीदवार को उतारने जा रही है। खास बात यह रही कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved