img-fluid

स्वच्छता के ताज का ऐलान 17 को, केंद्र सरकार ने भेजा निमंत्रण, राष्ट्रपति देंगी अवार्ड

July 09, 2025

इंदौर। केंद्र सरकार (central government) द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) के परिणामों (Consequences) की घोषणा 17 जुलाई को की जाएगी। इसी दिन दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति (President) द्वारा विजेता प्रमुख शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा।


केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहरलाल खट्टर द्वारा मध्यप्रदेश सहित सभी राज्यों को इस कार्यक्रम के आयोजन की सूचना भेज दी गई है। इस सूचना में कहा गया है कि 9वां स्वच्छता सर्वेक्षण अवार्ड सेरेमनी का आयोजन 17 जुलाई को विज्ञान भवन नई दिल्ली में किया गया है। इस आयोजन की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा की जाएगी। इस कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणाम की घोषणा के साथ ही विजेता शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस सूचना में कहा गया है कि मध्यप्रदेश का दल प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन के नेतृत्व में इस आयोजन में भाग लें। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा। इसमें राष्ट्रपति द्वारा प्रमुख विजेता शहरों को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रपति एक घंटा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। उसके बाद में शेष बचे हुए विजेता शहरों को केंद्रीय शहरी विकास मंत्री द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

पहली बार पांच कैटेगरी
स्वच्छता सर्वेक्षण में केंद्र सरकार द्वारा पहली बार पांच कैटेगरी में सभी शहरों को बांटा गया है। इसमें 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों को एक कैटेगरी में रखा गया है। 3 से 10 लाख की आबादी के शहरों की एक कैटेगरी है, जबकि 50 हजार से 3 लाख तक की आबादी के शहरों की अलग कैटेगरी है। एक बार सरकार के द्वारा 20हजार से 50 हजार की आबादी वाले शहर और 20 हजार से कम आबादी वाले शहर को भी अलग कैटेगरी बनाकर रखा गया है।

इंदौर सुपर स्वच्छ लीग में
सरकार द्वारा इंदौर सहित 12 शहरों को सुपर स्वच्छ लीग में रखा गया है। इस लीग में उन शहरों को लिया गया है, जिनके द्वारा अब तक आठ बार हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में कम से कम लगातार दो बार प्रथम तीन स्थान में से किसी स्थान पर सफलता अर्जित की गई है। इस लीग में इंदौर, नवी मुंबई, सूरत, नोएडा, चंडीगढ़, अंबिकापुर, तिरुपति, नई दिल्ली, वीटा, सासवत, पंचगनी और पाटन शामिल हैं।

28 बिंदुओं पर किया था सर्वेक्षण
इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण केंद्र सरकार द्वारा 28 बिंदुओं पर फोकस कर कराया गया था। सर्वेक्षण करने वाली टीम द्वारा हर शहर में जाकर इन सभी बिंदुओं पर जांच करने के साथ ही साथ नागरिकों से फीडबैक लेने के काम को प्राथमिकता दी गई थी। यह फीडबैक ऑनलाइन भी लिया गया था। इसके साथ ही सर्वे टीम ने भी जाकर नागरिकों से मुलाकात कर उनका फीडबैक लिया था।

इंदौर को है चुनौती
पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर और सूरत को एक समान अंक प्राप्त हुए थे। ऐसी स्थिति में इन दोनों शहरों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था। इस बार इंदौर के समक्ष अपने इस ताज को बरकरार रखने की चुनौती है। वैसे भी इंदौर में स्वच्छता के क्षेत्र में जितना काम हो चुका है, उतना काम करने में दूसरे शहरों को अभी बहुत साल लगेंगे।

Share:

  • इंदौर : गोपाल मंदिर शॉपिंग काम्प्लेक्स अवैध

    Wed Jul 9 , 2025
    निगम से पास नहीं कराया नक्शा और बना दी बिल्डिंग घटिया निर्माण के कारण व्यापारी नहीं जा रहे हैं लाखों रुपए देकर ली गई दुकान में इंदौर। स्मार्ट सिटी कंपनी (Smart City Company) द्वारा बनाया गया गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) शॉपिंग काम्प्लेक्स (Shopping Complex) विवादों के घेरे में है। स्मार्ट सिटी कंपनी ने नगर निगम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved