img-fluid

मध्य प्रदेश में किसानों को जलकर पर ब्याज और जुर्माना नहीं देना पड़ेगा

July 09, 2025


भोपाल । मध्य प्रदेश में किसानों (Farmers in Madhya Pradesh ) को जलकर पर ब्याज और जुर्माना (Interest and Penalty on Water Tax) नहीं देना पड़ेगा (Will not have to Pay) । सरकार ने किसानों के जलकर पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि माफ कर दी । मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार की कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में यह बड़ा फैसला लिया गया ।


राज्य के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संवाददाताओं को कैबिनेट की बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मुताबिक जल संसाधन विभाग की जलकर की राशि में ब्याज की राशि काफी बढ़ गई थी, इस जलकर की राशि पर लगने वाले ब्याज और दंड की राशि को माफ कर दिया गया है, जिससे 35 लाख किसानों को राहत मिलेगी।

इस तरह किसानों के 84 करोड रुपए माफ किए जाएंगे, ब्याज और दंड की धनराशि सरकार भरेगी, अब उन्हें सिर्फ मूल राशि भरना होगी, इससे किसानों को लाभ होगा। यह समझौता योजना इस वर्ष के लिए होगी। इसके अलावा सरकार ने फैसला लिया है कि बिजली कंपनियों में 49,263 पदों की भर्ती की जाएगी इसके लिए कैबिनेट में मंजूरी दे दी है। यह पद भरे जाने से कंपनियों में नियमित पदों की संख्या 77 हजार से ज्यादा हो जाएगी। वहीं, आउटसोर्स और संविदा कर्मचारियों को बाद में हटा दिया जाएगा।

आगामी समय में सरकार लाड़ली बहनाओ को रक्षाबंधन का तोहफा देने जा रही है। अगस्त में रक्षाबंधन है और सरकार द्वारा यह उपहार की राशि आगामी 12 जुलाई को लाडली बहना की आगामी किश्त के साथ दी जाएगी। इस तरह लाड़ली बहनाओं को 1500 रुपए प्राप्त होंगे। इससे एक करोड़ 27 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी। राज्य सरकार ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर 10 जुलाई को दो दिवसीय समारोह के आयोजन का फैसला लिया है। इसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 10 जुलाई को निषाद राज की जयंती मनाई जाएगी।

Share:

  • सेवा का अधिकार अधिनियम में संशोधन किया हरियाणा सरकार ने

    Wed Jul 9 , 2025
    चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने सेवा का अधिकार अधिनियम (Right to Service Act) में संशोधन किया (Amended) । हरियाणा सरकार ने अपने नागरिकों को समयबद्ध सेवाएं सुनिश्चित करने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है । अब यदि पदनामित अधिकारी या शिकायत निवारण प्राधिकारी निर्धारित समयावधि में आवेदन या अपील पर निर्णय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved