
प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने भारत (India) की वैश्विक भूमिका को और सशक्त बनाते हुए एक ऐतिहासिक उपलब्धि (Historical achievement) अपने नाम की है. उन्होंने अब तक 17 विदेशी संसदों (17 foreign parliaments) को संबोधित कर लिया है. यह आंकड़ा कांग्रेस के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों द्वारा दिए गए कुल भाषणों के बराबर है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह उपलब्धि इसी महीने यानी जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो और नामीबिया की संसदों को संबोधित करके हासिल की है. यह रिकॉर्ड न केवल आंकड़ों का खेल है, बल्कि यह भारत की अंतरराष्ट्रीय पहचान, उसकी लोकतांत्रिक परंपराओं और विकास की यात्रा में बढ़ती दिलचस्पी का प्रमाण भी है.
2. दिल्ली-NCR में भूकंप,10 सेकंड तक हिलती रही धरती, लोग घरों-दफ्तरों से निकलकर भागे
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में गुरुवार सुबह बारिश (Rain) के बीच भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके करीब 10 सेकंड (10 seconds) तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके सुबह 9.04 बजे महसूस किए गए. ये झटके दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, हिसार और सोनीपत में भी महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र हरियाणा का झज्जर बताया जा रहा है. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. भूकंप के झटकों से डरकर लोग घरों और दफ्तरों से निकलकर बाहर भागे.
3. निमिषा प्रिया पर लटकी फांसी की सजा की तलवार, ब्लड मनी नहीं ले रहा परिवार, इतने करोड़ की है पेशकश
यमन (Yemen) में मौत की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया (Indian Nurse Nimisha Priya) को बचाने की कोशिशें जारी हैं। कहा जा रहा है कि अगर पीड़ित का परिवार ब्लड मनी (Blood Money) को स्वीकार कर लेता है, तो उनकी जान बच सकती है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स से संकेत मिल रहे हैं कि पीड़ित परिवार ने धनराशि स्वीकार करने से मना कर दिया है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। निमिषा साल 2017 में यमन के नागरिक तलाल अब्दो महदी की हत्या की दोषी पाई गईं थीं। यमन की कानूनी व्यवस्था के तहत अगर पीड़ित परिवार ब्लड मनी स्वीकार करने के लिए तैयार हो जाता है, तो निमिषा को क्षमादान मिल सकता है। ब्लड मनी एक तरह का आर्थिक मुआवजा है, जो दोषी की तरफ से पीड़ित परिवार को दिए जाने की पेशकश की जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, निमिषा प्रिया के मामले में 8 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है।
4. बिहार में डायन के शक में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, दो लोग गिरफ्तार
बिहार में कानून व्यवस्था (Bihar – law and order) पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पिछले 48 घंटों में राज्य में कई बड़ी आपराधिक वारदातें हुई हैं. अब बिहार के पूर्णिया जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या (Murder) कर दी गई. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड में रविवार देर रात हुई, जब अधिकांश लोग सो रहे थे. ग्रामीणों को शक था कि बाबूलाल उरांव की पत्नी सीता देवी डायन है. मृतकों में बाबू लाल उरांव, पत्नी सीता देवी, मां कातो देवी, बेटा मनजीत कुमार और बहू रानी देवी शामिल हैं. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
5. सुप्रीम कोर्ट का SIR पर रोक से इनकार, EC को दिया आधार-वोटर आईडी और राशन कार्ड स्वीकारने का सुझाव
बिहार (Bihar) में चुनाव (Election) से पहले वोटर लिस्ट (Voter List) के ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन’ (Special Intensive Revision) मामले पर चुनाव आयोग (Election Commission) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने SIR पर रोक लगाने से इनकार कर दिया और चुनाव आयोग को तीन दस्तावेजों आधार कार्ड (Aadhaar Card), मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) और राशन कार्ड (Ration Card) स्वीकार करने का सुझाव दिया है. कोर्ट ने कहा कि याचिकाओं में लोकतंत्र से जुड़ा अहम सवाल उठाया गया है, जो मतदान (Voting) के अधिकार से जुड़ा है. कोर्ट ने कहा, “याचिकाकर्ता चुनाव आयोग के 24 जून के आदेश को चुनौती दे रहे हैं. इसे संविधान और कानून के प्रावधानों के खिलाफ बता रहे हैं.”
भारतीय वाणिज्य मंत्रालय (Indian Commerce Ministry) का एक दल प्रस्तावित व्यापार समझौते के लिए अमेरिका (America) के साथ एक और दौर की बातचीत के लिए जल्द ही वॉशिंगटन (Washington) की यात्रा करेगा। एक सरकारी अधिकारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि इस यात्रा के दौरान द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) के अंतरिम और पहले चरण, दोनों पर बातचीत होगी। यात्रा की तारीखें अभी तय नहीं हुई हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि दल के अगले हफ्ते वॉशिंगटन जाने की उम्मीद है। भारत की तरफ से मुख्य वार्ताकार राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय दल समझौते पर बातचीत पूरी करने के बाद इस महीने की शुरुआत में ही वॉशिंगटन से लौटा है। ये यात्रा महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका ने अतिरिक्त टैरिफ को 1 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। वाणिज्य विभाग में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत और उसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है। इस समझौते के पहले चरण को इस साल की शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक पूरा करने का लक्ष्य है। इससे पहले, दोनों देश एक अंतरिम व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved