img-fluid

अमिताभ बच्चन के लिए मसीहा बने थे मनोज कुमार, ऐसी फिल्म जो थी ब्लॉकबस्टर

July 11, 2025

मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के शहंशाह हैं। उन्होंने अपने करियर में कई सक्सेसफुल फिल्में दी हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब अमिताभ की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप जा रही थीं। ऐसे वक्त में मनोज कुमार उनकी लाइफ में हीरो बनकर आए और उन्हें बड़ी हिट देने में मदद की।

मनोज ने किया था बिग बी पर भरोसा
दरअसल, जब अमिताभ की फिल्में फ्लॉप हो रही थीं तब कोई फिल्ममेकर उन्हें अपनी फिल्म कास्ट नहीं करना चाहता था, लेकिन ऐसे वक्त में मनोज कुमार ने उनपर भरोसा दिखाया।

बिग बी ने किया था फिल्में छोड़ने का फैसला
1970 में अमिताभ की कई फिल्में जैसे सात हिंदुस्तानी, संजोग, प्यार की कहानी, रास्ते का पत्थप, जबान, एक नजर जैसी फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि एक्टर ने इन फ्लॉप के बाद फिल्में छोड़ने का फैसला कर लिया था।



मनोज ने की बिग बी की मदद
हालांकि मनोज कुमार ने फिर उनकी मदद की। उन्होंने बिग बी को रोटी कपड़ा और मकान फिल्म में काम करने का मौका दिया। बिग बी ने उसमें काम किया और फिल्म सुपरहिट थी।

मनोज ने कहा था बिग बी बनेंगे बड़े स्टार
मनोज कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘यहां तक की लोग जब अमिताभ को उनके फेलियर के लिए ताने मारते थे, मुझे उनमें पूरा भरोसा था कि वह एक दिन बड़े स्टार बनेंगे।’

बिग बी की बदल गई किस्मत
मनोज कुमार की यह बात सच साबित हुई और अमिताभ बड़े स्टार ही बन गए। इसके बाद हर फिल्ममेकर उनके साथ काम करने के लिए बेताब रहते थे।

फिल्म की बाकी स्टार कास्ट
फिल्म में मनोज कुमार, शशि कपूर, जीनत अमान, मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे।

अमिताभ के पोस्टर्स 
बता दें कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तब फिल्म के सभी पोस्टर्स में उनकी फोटो काफी छोटी थी, लेकिन जब फिल्म री रिलीज हुई और बिग बी के काम को काफी पसंद किया गया तब बिग बी की फोटो बाकी सबसे काफी बड़ी हो गई थी।

Share:

  • सरकार कसेगी बेहिसाब मेडिकल बिलों पर पर नकेल, क्लेम पोर्टल वित्त मंत्रालय के अधीन लाने की तैयारी..

    Fri Jul 11 , 2025
    नई दिल्ली। देश में बढ़ते मेडिकल बिल (Medical bills) और बेहिसाब खर्चों (Unaccounted Expenses) पर केंद्र सरकार (Central Government) लगाम लगाने की तैयारी कर रही है। एक सरकारी सूत्र के हवाले से रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार मौजूदा मेडिकल इंश्योरेंस क्लेम पोर्टल्स को वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के अधीन लाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved