img-fluid

भारतीय तटरक्षक बल ने दिखाई तेजी और बहादुरी, समंदर फंसी अमेरिकी याच को बचाया

July 11, 2025

नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) ने अमेरिका (America) की याच सी एंजेल नाम (Yacht Sea Angel) की नाव (Boat) को बचा लिया. इस नाव को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के पास से बचाया गया है. यह नाव खराब मौसम की वजह से समंदर में ही फंस गई थी, जिसके बाद तत्परता दिखाते हुए भारतीय तटरक्षक बल ने याच सी एंजेल को बचाया. 10 जुलाई को दोपहर करीब 12 बजे पोर्ट ब्लेयर के तटरक्षक केंद्र को मदद का संदेश मिला. इस नाव में दो लोग सवार थे. तेज हवाओं में नाव का पाल फट गया था, और प्रोपेलर में कुछ फंस गया था, जिसके कारण नाव आगे नहीं बढ़ पा रही थी. यह नाव इंदिरा पॉइंट से 52 नॉटिकल मील दक्षिण-पूर्व में थी.


संकट का संदेश मिलते ही एमआरसीसी पोर्ट ब्लेयर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा नेटवर्क को एक्चिव किया गया. आसपास के सभी व्यापारिक जहाजों को सतर्क कर दिया गया. राहत और बचाव के लिए आईसीजीएस राजवीर को दोपहर 2 बजे रवाना किया गया. आईसीजीएस राजवीर करीब 5:30 बजे नाव तक पहुंचा और नाव में फंसे दोनों लोगों से संपर्क किया. खास बात यह रही कि खराब मौसम के बावजूद भी यह दोनों लोग सुरक्षित थे.

शाम करीब 6:50 बजे याच सी एंजेल को रस्सी से बांधा गया और उसे सुरक्षित रूप से टो किया गया. आईसीजीएस राजवीर उसे कैम्पबेल बे तक लेकर आया. इसके बाद याच सी एंजेल को 11 जुलाई सुबह 8 बजे सुरक्षित बंदरगाह पर पहुंचा दिया गया. भारतीय तटरक्षक बल के इस साहसिक ऑपरेशन ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि भारतीय तटरक्षक बल समंदर में आपात स्थितियों में लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Share:

  • सावन के पहले ही दिन कावडिय़ों का उत्पात

    Fri Jul 11 , 2025
    शुक्रवार। सावन (Sawan) मास के पहले दिन देश (India) के कई शहरों में मामूली सडक़ हादसों (road accidents) के बाद आक्रोशित कावड़ यात्रियों (Kavad Travellers) ने जमकर उत्पात मचाते हुए कई वाहन चालकों की जमकर पिटाई की और तोडफ़ोड़ की। साथ ही कई जगह आक्रोशित कावडिय़ों ने सडक़ों पर चक्काजाम कर यातायात को बाधित भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved