img-fluid

सजे शिवालय, आज से भोले का प्रिय सावन

July 11, 2025

  • पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और वैधृति योग में सावन माह की शुरुआत हुई
  • इस बार शिव आराधना-साधना के लिए पूरे 30 दिन मिलेंगे

इन्दौर। भोलेनाथ की भक्ति और आराधना का 30 दिवसीय श्रावण मास आज से शुरू हुआ। यह पवित्र माह 9 अगस्त तक रहेगा। आज सावन माह की शुरुआत पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और वैधृति योग के संयोग में हुई। अलसुबह से ही शहर के शिवालयों में हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे उठे। शहर के भूतेश्वर महादेव मंदिर पंचकुइया, जबरेश्वर महादेव राजबाड़ा, गेंदेश्वर शिवधाम परदेशीपुरा, गुटकेश्वर महादेव मंदिर किला मैदान, गांधी हाल गोपेश्वर महादेव, कांटाफोड़ शिवालय, गुमास्ता नगर महादेव मंदिर, गीताभवन, अन्नपूर्णा मंदिर, विद्याधाम सहित सभी शिव मंदिरों में सावन के अनुष्ठानों की शुरुआत आज सुबह से हुई। इस बार खास संयोग बनने से सावन की शुभता में वृद्धि होगी, साथ ही शिव मंदिरों में महीनेभर उत्सव मनाएं जाएंगे।

भक्तों को शिव आराधना के लिए पूरे 30 दिन मिलेंगे। पहले श्रावण सोमवार पर गजकेसरी, दूसरे पर सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि, बुधादित्य योग, तीसरे सोमवार पर रवि योग एवं अंतिम सोमवार पर सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा। मराठी एवं गुजराती समाज के श्रावण मास हिंदू पंचांगों के अनुसार 15 दिन बाद शुरू होते हैं। 24 जुलाई को हरियाली अमावस्या के अगले दिन श्रावण शुक्ल पक्ष की एकम, 25 जुलाई से मराठी समाज के श्रावण माह की शुरुआत होगी। इसी तरह गुजराती समाज के श्रावण मास भी इसी दिन से शुरू होंगे। महाराष्ट्रीयन एवं गुजराती समाज के श्रावण सोमवार 28 जुलाई, 4 अगस्त, 11 अगस्त एवं 18 अगस्त को होंगे।

सावन महीने का महत्व
सावन का महीना चातुर्मास का महत्वपूर्ण मास है। पौराणिक मान्यतानुसार कहते हैं कि इसी महीने में समुद्र मंथन हुआ था और समुद्र मंथन से जो विष निकला, उसका भगवान शिव ने हलाहल विष का पान किया था। तब से ये परंपरा चली आ रही है कि सावन में भगवान शिव को जल चढ़ाया जाता है। पूरे साल का फल भक्त सावन में पूजा कर पा सकते हैं। तपस्या, साधना और वरदान प्राप्ति के लिए ये महीना विशेष शुभ है।

सावन के तीज-त्योहार व व्रत
12 जुलाई-जया पार्वती व्रत
14 जुलाई-संकष्टी चतुर्थी
16 जुलाई-कर्क संक्रांति
17 जुलाई-कालाष्टमी
21 जुलाई-कामिका एकादशी
23 जुलाई-सावन शिवरात्रि
24 जुलाई-हरियाली अमावस्या
27 जुलाई-हरियाली तीज
29 जुलाई -नागपंचमी
5 अगस्त-पुत्रदा एकादशी
9 अगस्त-रक्षाबंधन एवं पूर्णिमा

सावन में 4 सोमवार
पहला सोमवार- 14 जुलाई
दूसरा सोमवार- 21 जुलाई
तीसरा सोमवार- 28 जुलाई
चौथा सोमवार- 4 अगस्त

Share:

  • सावन माह... इंदौर डिवीजन के 17 जिलों में डाक विभाग ने पहुंचाया गंगोत्री का ‘गंगाजल’

    Fri Jul 11 , 2025
    बीते साल इंदौर में बेची थी विभाग ने 2300 से ज्यादा गंगाजल की बोतल इन्दौर। आज से सावन का पवित्र माह शुरू हो गया है और हर साल की तरह इस साल भी डाक विभाग ने गंगोत्री के पवित्र गंगाजल की बोतल शिव भक्तों के लिए उपलब्ध करवा दी है। इस साल विभाग के पास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved