
झाबुआ: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झाबुआ जिले (Jhabua District) के एक वन क्षेत्र (Forest Area) में बृहस्पतिवार को खेतों के पास 11 मोर (Peacock) मृत पाए गए, जिसके बाद वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एक वन अधिकारी ने बताया कि ये पक्षी थांदला तहसील के ढेबर बड़ी गांव में मृत पाए गए जिसकी सूचना मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मोरों के शवों को मेघनगर ले आए.
अधिकारी ने बताया कि झाबुआ के पशु चिकित्सालय में उनका पोस्टमार्टम किया गया और उनके विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे गए. झाबुआ के प्रभागीय वन अधिकारी सुनील सुलिया ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि स्थानीय अदालत की अनुमति से मृत मोरों को दफन कर दिया गया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved