
सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) से एक अजीब और दिलचस्प घटना सामने आई है. जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा है. यहां एक भैंस (Buffalo) देर रात घर की सीढ़ियों के माध्यम से छत पर चढ़ (Climb roof stairs) गई. यह नजारा देखकर परिवार और गांववाले हैरान रह गए. जब भैंस नीचे उतरने को तैयार नहीं हुई, तब उसे हाइड्रा मशीन (Hydra Machine) की मदद से नीचे उतारा गया. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह अनोखी घटना सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र के दादर गांव की है. गांव निवासी रामसूरत यादव के मकान में बीती रात यह घटनाक्रम तब शुरू हुआ जब उनकी भैंस अंधेरे में सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर छत पर जा पहुंची. रात के समय किसी को इसका पता नहीं चला. सुबह जब परिवारवालों की नजर छत पर गई, तो सभी हैरान रह गए।
भैंस को नीचे लाने की काफी कोशिश की गई. घरवालों ने पहले खुद उसे सीढ़ियों से नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन जब वह हिलने को भी तैयार नहीं हुई तो प्रशासन से मदद ली गई. स्थानीय ग्रामीणों की सहायता और हाइड्रा मशीन के जरिए घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार भैंस को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।
इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में भैंस को हाइड्रा से बांधकर सावधानीपूर्वक नीचे उतारते देखा जा सकता है. यह घटना जहां लोगों के लिए मजेदार बन गई है, वहीं यह भी बताती है कि कभी-कभी ग्रामीण इलाकों में किस तरह के अजीब हालात बन जाते हैं, जिनसे निपटना भी एक चुनौती होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved