img-fluid

Radhika Murder Case: बेटी राधिका की हत्या करने के बाद आरोपी पिता दीपक करना चाहता था आत्महत्या

July 12, 2025

नई दिल्‍ली। राधिका यादव हत्याकांड (Radhika Murder Case) को लेकर पुलिस की जांच चल रही है. पुलिस ने अभी तक इस मामले में आरोपी पिता दीपक यादव (Deepak Yadav) को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच अलग-अलग एंगल से कर रही है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी दीपक यादव बेटी की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या करना चाहता था. लेकिन वो ऐसा कर नहीं पाया. पुलिस इस मामले में दीपक के अन्य रिश्तेदारों से भी पूछताछ की तैयारी में है. इस मामले की जांच में पहले कहा गया कि आरोपी ने गांव वालों के तानों से तंग आकर उसकी हत्या की है. हालांकि बाद में जब एनडीटीवी ने इस मामले में ग्राउंड जीरो पर जाकर हकीकत जानने की कोशिश. इस दौरान जो खुलासे हुए वो बेहद चौकाने वाले थे.


गलत निकली ताना मारने वाली बात
दीपक यादव के दोस्त ने कहा कि दीपक ने पुलिस को बताया है कि उसे गांववाले ताना मारते थे. कहते थे कि वह बेटी की कमाई पर जिंदा है. लेकिन दीपक यादव का यह दावा सरासर गलत है. दीपक के दोस्त ने एनडीटीवी को बताया कि दीपक यादव गांव में रसूख वाले लोगों में से एक था.उसके पास पैसे की कोई कमी नहीं थी. ऐसे गांव वाले उसे ताना मारते हैं ऐसी कोई समझ से परे हैं. ये संभव ही नही है.

बेटी का सोशल मीडिया पर वीडियो देख ट्रिगर हुआ था दीपक
एक मीडिया रिपोर्ट में पता चला है कि दीपक यादव की बेटी राधिका का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ था. गांव के लोगों का कहना है कि दीपक यादव को अपनी बेटी द्वारा वीडियो बनाना और उसे सोशल मीडिया पर डालना कभी भी पसंद नहीं था. बीते दिनों जब उसकी बेटी का एक और वीडियो सामने आया तो हो सकता है दीपक उस वीडियो को देखने के बाद अपना आपा खो बैठा हो. गांववालों और दीपक के करीबी दोस्तों से बातचीत के आधार ये लग रहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक पुलिस जिस थ्योरी को सभी के सामने पेश कर रही है वो कहीं ना कहीं अब पलटते दिख रही है. गांव वालों का मानना है कि ये मामला कहीं से टेनिस एकेडमी के बंद करने को लेकर हत्या का नहीं लग रहा है. इस हत्या के पीछे की वजह कुछ और ही है. जिसे पुलिस को अब तलाशना होगा.

पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे हैं सवाल
इस मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी पिता दीपक यादव से पूछताछ के आधार पर कई तरह की थ्योरी सामने रखी थी. मामले की जांच में जुटे आला अधिकारियों ने कहा था कि आरोपी दीपक यादव चाहता था कि उसकी बेटी अपनी टेनिस एकेडमी बंद कर ले, लेकिन जब राधिका ने उसकी बात नहीं मानी तो दीपक यादव ने उसकी हत्या कर दी. सवाल ये उठता है कि जो पिता अपनी बेटी को टेनिस स्टार बनवाने के लिए उसे बचपन से बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग दे, लाखों रुपये का टेनिस का रैकेट दिलाए, वो और बच्चों को टेनिस की बेहतर ट्रेनिंग दे सके इसके लिए एकेडमी खुलवाए, वह भला उसकी हत्या क्यों करेंगा. और वह भी एकेडमी बंद करने को लेकर. पुलिस ने दूसरी थ्योरी ये दी कि दीपक यादव को उसके गांव वाले बेटी के पैसे पर जीने वाला बोलकर ताना मारते थे. इन तमाम आरोपों को लेकर जब एनडीटीवी ग्राउंड जीरो पर गई और दीपक और राधिका यादव को जानने वालों से बात की तो जो खुलासे हुए वो चौंकाने वाले थे.

Share:

  • MP: सिंगरौली में दिलचस्प घटना, सीढ़ियों से छत पर चढ़ गई भैंस, हाइड्रा मशीन की मदद से उतारा नीचे..

    Sat Jul 12 , 2025
    सिंगरौली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली जिले (Singrauli district) से एक अजीब और दिलचस्प घटना सामने आई है. जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींचा है. यहां एक भैंस (Buffalo) देर रात घर की सीढ़ियों के माध्यम से छत पर चढ़ (Climb roof stairs) गई. यह नजारा देखकर परिवार और गांववाले हैरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved