img-fluid

Joe Root ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले पहले क्रिकेटर बने

July 12, 2025

लंदन। इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England cricket team) के दिग्गज क्रिकेटर जो रूट (Veteran cricketer Joe Root) ने इतिहास रच दिया है. वह टेस्ट क्रिकेट (Test cricket) में एक क्षेत्ररक्षक के रूप में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी (Most catches World’s first player) बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज थी. जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में बतौर क्षेत्ररक्षक 210 कैच पकड़े थे. वहीं रूट के बतौर क्षेत्ररक्षक कैच पकड़ने की संख्या अब 211 हो गई है।


इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने टेस्ट क्रिकेट में 205 कैच लपके हैं. उनके बाद चौथे स्थान पर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जैक्स कैलिस काबिज हैं. कैलिस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच पकड़ने का कारनामा है।

टॉप फाइव में मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का भी नाम आता है. जिन्होंने खबर लिखे जाने तक कंगारू टीम के लिए 118 टेस्ट मैच खेलते हुए 210 पारियों में 200 कैच पकड़े हैं. 36 वर्षीय स्मिथ के पास भविष्य में रूट को पछाड़ने का मौका है।

बतौर क्षेत्ररक्षक टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच पकड़ने वाले दुनिया के टॉप फाइव खिलाड़ी
211 – जो रूट – इंग्लैंड
210 – राहुल द्रविड़ – भारत
205 – महेला जयवर्धने – श्रीलंका
200 – जैक्स कैलिस – दक्षिण अफ्रीका
200 – स्टीव स्मिथ – ऑस्ट्रेलिया

करुण नायर का कैच पकड़कर रूट ने हासिल की उपलब्धि
जो रूट ने यह बड़ी उपलब्धि लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के शीर्षक्रम के बल्लेबाज करुण नायर का कैच पकड़ते हुए हासिल की. इंग्लिश टीम के लिए पारी का 21वां ओवर कप्तान बेन स्टोक्स लेकर आए थे. जहां उनके इस ओवर की दूसरी गेंद को नायर डिफेंस करने में नाकामयाब रहे।

परिणाम ये रहा कि गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहले स्लिप में तैनात रूट की दिशा में चली गई. जहां इंग्लिश दिग्गज ने छलांग लगाते हुए एक हाथ से गेंद को पकड़कर सबको हैरान कर दिया।

Share:

  • बिहार में हर परिवार को 100 यूनिट फ्री बिजली, नीतीश सरकार देगी तोहफा

    Sat Jul 12 , 2025
    पटना: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने हैं. इसी बीच सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बड़ा ऐलान किया है. उनके इस ऐलान के बाद से ही चुनावी हलचल तेज हो गई है. चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने जनता को बड़ा तोहफा दिया है. वहीं, चुनाव को अपने हित में करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved