img-fluid

Rozgar Mela: PM मोदी ने 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- बिना पर्ची, बिना खर्ची हो रही भर्ती

July 12, 2025

नई दिल्ली। देशभर के 47 शहरों में शनिवार को रोजगार मेले (Rozgar Mela) का आयोजन हुआ। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देशभर के युवाओं (Youth) को एक बड़ी सौगात देते हुए 51,000 से ज्यादा नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) बांटे। साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य पारदर्शी और ईमानदार भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा मंत्र है.. ‘बिना पर्ची, बिना खर्ची’। देश के लाखों युवाओं को ऐसे रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी मिली है और वे आज राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं।


युवाओं के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग विभागों में नियुक्त हो रहे ये युवा आने वाले समय में देश के विकास की रफ्तार को तेज करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ देश की रक्षा करेंगे, कुछ ‘सबका साथ, सबका विकास’ के सच्चे सिपाही बनेंगे। कुछ वित्तीय समावेशन मिशन को मजबूत करेंगे, तो कुछ उद्योगों के विकास में योगदान देंगे।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भले ही नियुक्ति पाने वाले युवाओं के विभाग अलग-अलग हैं, लेकिन उनका उद्देश्य एक ही है राष्ट्र सेवा। उन्होंने कहा कि आपके विभाग अलग हो सकते हैं, लेकिन आप सब एक ही शरीर के अंग हैं, और वह है- देश की सेवा। बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी ने खास तौर पर इस बात पर जोर दिया कि रोजगार मेले के अभियान ने यह विश्वास जगाया है कि सरकारी नौकरी अब सिफारिश या रिश्वत के बिना भी मिल सकती है, केवल काबिलियत के आधार पर।

Share:

  • भोपाल-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 साल के तेंदुए की मौत, ट्रैक पर मिला शव

    Sat Jul 12 , 2025
    रायसेन । रायसेन जिले (Raisen district) में भोपाल-दिल्ली रेल मार्ग (Bhopal-Delhi Railway Route) पर ट्रेन (Train) की चपेट में आने से एक तेंदुए (Leopards) की मौत हो गई. घटना जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर दीवानगंज के पास समरधा रेंज क्षेत्र के भदभदा जंगल में हुई. समरधा रेंज के वन अधिकारी शिवपाल पिपर्डे ने बताया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved