img-fluid

खजराना से ड्रग्स तस्करी में पकड़ाया नाबालिग

July 12, 2025

  • पुलिस से बचने के लिए तस्कर कर रहे हैं नाबालिग और महिलाओं का उपयोग

इंदौर। ड्रग्स का कारोबार शहर में तेजी से फलफुल रहा है, लेकिन पुलिस की लगातार कार्रवाई के चलते अब बड़े तस्कर पुलिस से बचने के लिए नाबालिग और महिलाओं का उपयोग कर रहे है। कल फिर खजराना पुलिस ने एमडी ड्रग्स के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है। खजराना पुलिस ने कल चेकिंग के दौरान एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। वह आजादनगर क्षेत्र का रहने वाला है और खजराना में डिलीवरी देने आया था। उसके पास से एक लाख रुपए मूल्य की 12 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त हुई है। ज्ञातव्य रहे कि पिछले कुछ समय से पुलिस लगातार ड्रग्स तस्करो के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

पुलिस से बचने के लिए अब बडे तस्कर नाबालिग और महिलाओं को उपयोग कर रहे है। क्राइम ब्रांच और थाने के पुलिस इस साल अब तक एक दर्जन नाबालिग और आधा दर्जन महिलाओं ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर चुके है। खजराना में पकड़ी गई एक महिला ने बताया था कि उसे राजस्थान से ड्रग्स लाने के लिए एक ट्रिप पर तीन हजार रुपए मिलते है। वहीं क्राइम ब्रांच ने कुछ नाबालिगों को पकड़ा था तो पता चला था कि शहर के कुछ गुंडे भी अब ड्रग्स के धंधे में उतर चुके हैं। वे ड्रग्स के लिए फायनेंस भी करते हैं और नाबालिगों के माध्यम से शहर में ड्रग्स की सप्लाई भी करते हंै। इस साल क्राइम ब्रांच 150 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसमें 80 प्रतिशत पर पहले से दो से अधिक केस दर्ज हैं।


मांगलिया से पकड़ाया तस्कर
राजस्थान से ड्रग्स लाकर इंदौर और उसके आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करने वाले एक तस्कर को नारकोटिक्स विंग ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ड्रग्स जप्त की। मुखबिर से खबर मिली थी कि प्रतापगढ़ राजस्थान का कोई तस्कर माल लेकर मांगलिया में आया है, टीम ने बताए गए ठिकाने पर घेराबंदी कर मोके से तस्कर हकीम पिता सगरगुल निवासी प्रतापगढ़ राजस्थान को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि कि वह पिछले लंबे समय से इंदौर, आगर मालवा के अलावा अन्य क्षेत्रों में ड्रग्स की सप्लाई करता रहा है।

Share:

  • सिवनी में बाढ़, 45 जिलों में अलर्ट, चित्रकूट में बारिश के कारण दो मंजिला मकान गिरा

    Sat Jul 12 , 2025
    भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। सिवनी में पिछले 24 घंटे में 6 इंच से ज्यादा बारिश के कारण बाढ़ से हालात उत्पन्न हो गए। वहीं छतरपुर, उमरिया, सतना, कटनी सहित कई जिलों में निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं। बारिश के चलते नर्मदा सहित सभी नदियां उफान पर हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved