img-fluid

हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए देवदूत बनी SDRF की टीम, 3 दिन में 15 की बचाई जान

July 12, 2025

हरिद्वार। कांवड़ मेला (Kanwar Fair) 2025 के दौरान उत्तराखंड (Uttarakhand) की स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) ने अपनी सतर्कता और बहादुरी से 3 दिनों में 15 कांवड़ियों की जान बचाई है। ये सारी घटनाएं हरिद्वार (Haridwar) के प्रेम नगर घाट और कांगड़ा घाट पर हुई हैं, जहां SDRF की टीमें गंगा के तेज बहाव में फंसे कांवड़ियों को सुरक्षित निकालने में कामयाब रहीं। ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें नजर आ रहा है कि SDRF के जवानों की मुस्तैदी से नदी में डूब रहे कांवड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।

ऐसी ही एक घटना में हरिद्वार के प्रेमनगर घाट पर 16 साल का आदर्श, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और अपने पिता प्रमोद के साथ कांवड़ लेने आया था, गंगा के तेज बहाव में बहने लगा। वहां तैनात SDRF की टीम ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और आदर्श को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस ऑपरेशन में SI आशीष त्यागी, ASI दीपक मेहता, हेड कांस्टेबल कपिल कुमार, कांस्टेबल सागर कुमार, कांस्टेबल नवीन बिष्ट, कांस्टेबल सुभाष और होमगार्ड अंकित ने अहम भूमिका अदा की।


हरिद्वार के ही कांगड़ा घाट पर SDRF ने 2 और कांवड़ियों को डूबने से बचाया। SDRF के जवानों ने हरियाणा के करनाल के रहने वाले 32 साल के कांवड़िए रिंकू को डूबने से बचाया। इसके बाद जवानों ने उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले 23 साल के लोकेंद्र को भी नया जीवन दिया। ये दोनों ही कांवड़िए गंगा के गहरे पानी और तेज बहाव में फंस गए थे। SDRF के जांबाज हेड कांस्टेबल आशिक अली, कांस्टेबल प्रकाश मेहता और नितेश खेतवाल ने फौरन एक्शन लिया और दोनों को सलामत बाहर निकाला।

कांवड़ मेला 2025 में गंगा घाटों पर SDRF की टीमें दिन-रात ड्यूटी पर तैनात हैं। उनकी सतर्कता और तुरंत एक्शन लेने की काबिलियत ने कई कांवड़ियों को नया जीवन दिया है। स्थानीय लोग और कांवड़ी SDRF की इस बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। SDRF ने अपील की है कि कांवड़ी गंगा में स्नान करते वक्त सावधानी बरतें और घाटों पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों के निर्देशों का पालन करें।

Share:

  • राउरकेला में मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं; ट्रैक ठीक करने में जुटे कर्मी

    Sat Jul 12 , 2025
    राउरकेला। ओडिशा (Odisha) के राउरकेला (Rourkela) में बड़ा हादसा हो गया है। यहां शहर के बीरमित्रपुर इलाके में शुक्रवार को एक मालगाड़ी (Goods Train) पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के करीब 8 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मालगाड़ी डिरेल होने के बाद हुई तेज आवाज सुनकर आसपास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved