img-fluid

दिल्ली में बड़ा हादसा, चार मंजिला इमारत ढहने से 6 लोगों की मौत, 8 घायल

July 12, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के वेलकम इलाके (Welcome Areas0 में शनिवार सुबह एक चार मंजिला इमारत (four storey building) ढहने से 6 लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक दो साल की बच्ची भी शामिल है. हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं. NDRF और दिल्ली पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. मृतकों में मकान मालिक, उसकी पत्नी और दो बेटे भी शामिल हैं. क्षेत्र की संकरी गलियों के कारण राहत कार्य में बाधा आ रही है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में शनिवार सुबह करीब 7:04 बजे एक बड़ा हादसा हो गया, जब गली नंबर 5 जनता कॉलोनी स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक गिर पड़ी. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं. मृतकों में दो साल की मासूम बच्ची भी शामिल है. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियां, NDRF, दिल्ली पुलिस और राहत-बचाव टीमें मौके पर पहुंचीं. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि राहत कार्य जारी है और मलबे में दबे अन्य लोगों को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.


अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संदीप लांबा ने बताया कि मृतकों में मत्तलूब (50), उसकी पत्नी राबिया (46), दो बेटे जावेद (23) और अब्दुल्ला (15) शामिल हैं. इसके अलावा जुबिया (27) और उसकी दो साल की बेटी फौजिया की भी मौत हो गई. वहीं मत्तलूब के अन्य बेटे परवेज, उसकी पत्नी सिजा, उनका एक साल का बेटा अहमद, और नवेद (19) घायल हुए हैं. इमारत के सामने की बिल्डिंग में रहने वाले गोविंद (60), उनके भाई रवि कश्यप (27), पत्नी दीपा (56) और ज्योति (27) भी हादसे में घायल हुए हैं. अनीस अहमद अंसारी नामक एक स्थानीय निवासी ने बताया कि मलबा उनकी इमारत पर भी गिरा, जिससे उन्हें हल्की चोटें आईं.

स्थानीय निवासियों ने बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाई. कई लोग उस समय मॉर्निंग वॉक पर थे और शोर सुनकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे. एक स्थानीय महिला अस्मा ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनकर वह नीचे आईं तो देखा कि पड़ोस की इमारत पूरी तरह गिर चुकी थी. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और कहा कि इलाके की संकरी गलियां (2-3 फीट चौड़ी) राहत कार्य में बाधा बन रही हैं.

Share:

  • पहाड़ों में भारी बारिश से बिगड़ा संतुलन, हिमाचल में अब तक 92 लोगों की मौत, 249 सड़कें बंद

    Sat Jul 12 , 2025
    नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (heavy rain) के कारण 249 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हैं, जिनमें से 207 मंडी जिले में हैं. यह सड़कें भूस्खलन से सर्वाधिक प्रभावित हुई है. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. भारी बारिश के कारण मंडी से धर्मपुर (कोटली होकर) के बीच राष्ट्रीय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved