img-fluid

Bihar: भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली

July 13, 2025

पटना। बिहार (Bihar) के पटना जिले (Patna district) में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के एक नेता की हत्या कर दी गई है। वारदात पुनपुन प्रखंड के पीपरा थाना क्षेत्र स्थित शेखपुरा गांव में शनिवार रात को हुई। मृतक की पहचान 52 वर्षीय सुरेंद्र केवट (Surendra Kevat) के रूप में हुई है। वह पुनपुन के भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha) के अध्यक्ष रह चुके थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोलियों से भून दिया। अपराधियों ने एक के बाद एक, चार गोलियां मारीं। घटना के बाद परिजन उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स ले गए। वहां इलाज के दौरान भाजपा नेता की मौत हो गई।


बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष आरके पाल ने कहा कि फिलहाल परिजन आरोपियों के बारे में कुछ नहीं बता रहे हैं। परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है।

पशु चिकित्सक और किसान थे भाजपा नेता केवट
विष्णुदेव केवट के बेटे सुरेंद्र केवट परिवार के साथ शेखपुरा गांव में रहते थे। वह पुनपुन प्रखंड भाजपा नेता होने के साथ ही ग्रामीण पशु चिकित्सक थे और खेती-किसानी भी किया करते थे। पद पर नहीं होने के बावजूद वह राजनीतिक रूप से क्षेत्र में काफी सक्रिय थे।

बताया जा रहा है कि शनिवार को उनके खेत का पटवन किया जा रहा था। भाजपा नेता सुरेंद्र केवट शनिवार रात घर से खाना खाकर बाइक से गांव से बाहर बिहटा-सरमेरा स्टेट हाइवे-78 के किनारे स्थित अपने खेत में लगे केबिन पर मोटर बंद करने गए थे। घर आने के लिए जैसे ही वह अपनी बाइक पर सवार हो रहे थे, तभी एक मोटर साइकिल से दो बदमाश वहां पहुंचे। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सुरेंद्र केवट को 4 गोलियां मारने के बाद अपराधी पुनपुन की ओर फरार हो गए।

आपसी रंजिश या राजनीतिक दुश्मनी में हत्या?
गोली चलने की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोग जब मौके पर पहुंचे तो पाया कि भाजपा नेता जख्मी हालत में पड़े हुए हैं। बाद में परिजन लहूलुहान सुरेंद्र केवट को एम्स ले गए। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना के बाद पीपरा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। आपसी रंजिश अथवा राजनीतिक दुश्मनी में सुरेंद्र केवट की हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित तकनीकी सर्विलांस की मदद ले रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहचान के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

  • अहमदाबाद प्लेन क्रेश : फ्यूल कट, इंजन बंद, प्लेन क्रैश की अब इन तीन एंगल पर होगी जांच

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्ली. अहमदाबाद (Ahmedabad) में एअर इंडिया (Air India) के विमान हादसे ( Plane Crash) को लेकर एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो यानी AAIB ने 15 पेज की रिपोर्ट में प्लेन क्रैश की वजह फ्यूल कट (Fuel cut) होने से इंजन बंद (engine off) होना बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक टेकऑफ के तुरंत बाद एक-एक करके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved