
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के संवेदनशील माने जाने वाले रामगंज (Ramganj) इलाके में शनिवार को दो समुदायों के बीच अचानक पथराव (stone pelting) हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया. यह घटना बाबू का टीका इलाके में उस समय हुई जब एक महिला के साथ कथित छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों के बीच बहस शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक समुदाय के कुछ युवकों पर आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र की एक महिला के साथ अशोभनीय व्यवहार किया, जिसके बाद दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचा और बहस शुरू हो गई. यह बहस जल्द ही झगड़े में बदल गई और दोनों समुदायों के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया.
इस पथराव में कुछ लोग घायल हुए हैं, हालांकि उनकी संख्या और स्थिति को लेकर पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पथराव के दौरान दुकानों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया और इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन एहतियात के तौर पर रामगंज क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है.
रामगंज जयपुर का एक पुराना और संवेदनशील इलाका माना जाता है, जहां पहले भी साम्प्रदायिक तनाव की घटनाएं सामने आती रही हैं. पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच कर रहा है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान की जा रही है और CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. साथ ही, जो लोग इस हिंसा में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही कहा गया है कि कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved