मुंबई। रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के ‘रामायण’ (Ramayana) का अपना एक अलग ही क्रेज रहा है। आज भी ‘रामायण’ (Ramayana) के सभी किरदारों को दर्शक बेहद प्यार करते हैं, फिर चाहे वो राम, सीता और लक्ष्मण हो या फिर रावण। अपको शायद ही ये बात पता हो शो में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी को दर्शक काफी पसंद करते थे।
अरविंद त्रिवेदी
उनके जैसा रावण का किरदार निभाने वाला एक्टर आज तक दूसरा कोई नहीं हुआ। अरविंद की एक खास बात ये थी कि उन्हें कभी कोई डायलॉग्स याद नहीं करने पड़ते थे। उनका बोलना, चलने का अंदाज अपने आप में काफी खास था।
अरविंद ने किया फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में काम
प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी को पहले फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ में कास्ट किया और फिर टीवी शो ‘विक्रम और बेताल’ में। क्या आप जानते हैं अरविंद ने ‘हम तेरे आशिक हैं’ फिल्म में एक एक्ट्रेस को एक या दो नहीं बल्कि 20 थप्पड़ जड़ दिए थे। आइए जानते हैं कौन हैं वो एक्ट्रेस और एक्टर ने उसे क्यों मारा?
मूवी में थे जितेंद्र
दरअसल, ये बात फिल्म ‘हम तेरे आशिक हैं’ की शूटिंग से जुड़ा है। इस फिल्म में अरविंद का किरदार काफी छोटा था। मूवी में मेन लीड के तौर पर बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी और एक्टर जितेंद्र लीड रोल में थे।
हेमा को देख घबरा गए थे अरविंद
इस फिल्म में अरविंद नए-नए कलाकार थे। वहीं, हेमा मालिनी तब तक सुपरस्टार बन चुकी थीं। ऐसे में उन्हें देखकर अरविंद घबरा जाते हैं।
लिए 20 टेक
फिल्म के एक सीन में अरविंद को हेमा मालिनी को थप्पड़ मारना था, लेकिन घबराहट में सीन को सही से कर ही नहीं पा रहे थे। ऐसे में इस थप्पड़ वाले सीन लिए अरविंद को 20 टेक लेने पड़े।
आईएमडीबी रेटिंग
हम तेरे आशिक हैं फिल्म को आईएमडीबी पर 10 में से 6.3 रेटिंग मिली है। फिल्म में हेमा मालिनी, जितेंद्र के आलावा अमजद खान,ओम शिवपुरी जैसे कलाकार अहम किरदार में थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved