img-fluid

MP के कूनो नेशनल पार्क में दुखद घटना, घायल नभा चीता की मौत

July 13, 2025

इंदौर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में एक और दुखद घटना सामने आई है। नामीबिया (Namibia) से लाई गई आठ साल की मादा चीता नभा (female cheetah nabha) ने शनिवार को अपनी चोटों के कारण दम तोड़ दिया। चीता प्रोजेक्ट के फील्ड डायरेक्टर उत्तम शर्मा ने बताया कि नभा को एक हफ्ते पहले शिकार के दौरान गंभीर चोटें आई थीं।

नभा के साथ क्या हुआ था?
शर्मा के मुताबिक, नभा को उसके सॉफ्ट रिलीज एनक्लोजर में शिकार करने की कोशिश के दौरान चोट लगी थी। उसकी बाईं ओर की उल्ना और फिबुला हड्डियां टूट गई थीं, साथ ही अन्य चोटें भी थीं। एक हफ्ते तक इलाज के बावजूद नभा को बचाया नहीं जा सका। पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा।


कूनो में अब कितने चीते बचे?
नभा की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क में अब 26 चीते बचे हैं। इनमें 9 वयस्क चीते (6 मादा और 3 नर) और 17 शावक शामिल हैं, जो पार्क में ही जन्मे हैं। शर्मा ने बताया कि सभी चीते स्वस्थ हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। दो नर चीतों को कूनो से गांधीसागर ट्रांसफर किया गया था और वे भी वहां अच्छी स्थिति में हैं।

कूनो के 26 चीतों में से 16 जंगल में आजादी के साथ रहते हैं। ये चीते न सिर्फ पर्यावरण के साथ तालमेल बिठा चुके हैं, बल्कि अन्य शिकारियों के साथ रहना और नियमित रूप से शिकार करना भी सीख चुके हैं। हाल ही में सभी चीतों को एंटी-एक्टो-पैरासिटिक दवाएं दी गई हैं, जिससे उनकी सेहत और बेहतर हुई है।

Share:

  • EPFO इस सप्ताह सब्सक्राइबर्स को क्रेडिट कर सकता है 8.25 फीसदी की दर से ब्याज

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्ली। ईम्पलॉयीज़ प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेश (Employees’ Provident Fund Organization) की तरफ से इस हफ्ते वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ब्याज दर सब्सक्राइबर्स (Interest Rates Subscribers.) के अकाउंट में क्रेडिट कर दिया जाएगा। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। बता दें, सरकार ने 22 मई 2025 को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए 8.25 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved