img-fluid

रणवीर सिंह और बॉबी देओल के साथ बन रही है एक्शन फिल्म?

July 13, 2025

मुंबई। रणवीर सिंह और बॉबी देओल (Ranveer Singh and Bobby Deol) इंडस्ट्री के खास एक्टर्स हैं। पिछले कुछ सालों में दोनों ने खुद को साबित किया है और ऑडियंस को अपने फिल्म, वेब सीरीज से एंटरटेन किया। रणवीर की पिछली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला था। इस रोमांटिक ड्रामा के बाद एक्टर अब एक्शन फिल्म धुरंधर से वापसी कर रहे हैं। वहीं बॉबी देओल का कमबैक उनके लिए जबरदस्त साबित हुआ, एनिमल और आश्रम जैसे प्रोजेक्ट्स से उन्होंने नई पहचान बनाई। अब ताजा खबरों की मानें तो मेकर्स इन दोनों एक्टर्स को लेकर फिल्म बना रहे हैं।


रणवीर और बॉबी की फिल्म
एक रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर सिंह और बॉबी देओल एक मेगा प्रोजेक्ट के लिए साथ आ रहे हैं। इस फिल्म के लिए दोनों फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरने वाले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, “रणवीर और बॉबी दोनों को इस फिल्म में एकदम नया अवतार देखने को मिलेगा। इनका लुक और फिजिक इतना अलग होगा कि फैंस हैरान रह जाएंगे। दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस हैं।” बताया जा रहा है दोनों इस फिल्म में ऐसे लुक में नजर आएंगे जो इनके फैंस ने पहले नहीं देखा होगा।

तैयारी शुरू
बॉबी देओल ने अभी से इस फिल्म के लिए तैयारी शुरू कर दी है। उनके इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरें बता रही हैं कि वो अपनी बॉडी पर मेहनत कर रहे हैं। वहीं रणवीर सिंह फिल्म धुरंधर के साथ इस प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।

प्रोजेक्ट्स
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर अपनी फिल्म धुरंधर के बाद अपनी दूसरी फिल्मों पर फोकस करेंगे। वहीं बॉबी देओल के के हाथ में हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू की फिल्में हैं। इसके अलावा आर्यन खान की वेब सीरीज में भी नजर आएंगे।

Share:

  • बिहार : पटना में हेल्थ अफसर की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी यादव का सरकार पर हमला, बोले- कोई सुनने वाला नहीं

    Sun Jul 13 , 2025
    पटना. पटना (Patna) के पिपरा इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक ग्रामीण स्वास्थ्य अधिकारी (Health officer) की शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम (Police Team) मौके पर पहुंची और जायजा लिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved