img-fluid

Delhi: वसंत विहार में तेज रफ्तार ऑडी ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचला

July 13, 2025

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली (Delhi) के वसंत विहार इलाके (Vasant Vihar area) में 9 जुलाई की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ऑडी कार (High speed Audi car) ने फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. यह घटना रात करीब 1:45 बजे हुई. हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

घटना वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने की है. बताया जा रहा है कि सड़क किनारे कुछ लोग अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर सो रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज रफ्तार में आई और सो रहे लोगों को रौंद दिया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।


राजस्थान के रहने वाले हैं पीड़ित मजदूर
हादसे में घायल लोगों की पहचान 40 वर्षीय लाधी, उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), 45 वर्षीय राम चंदर और उनकी पत्नी 35 वर्षीय नारायणी के रूप में हुई है. ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं और वर्तमान में दिल्ली में दिहाड़ी मजदूरी का काम कर रहे थे।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो बताया गया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है. सभी घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली के द्वारका का रहने वाला है ऑडी ड्राइवर
पुलिस ने मौके से आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो द्वारका का निवासी है. जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त वह शराब के नशे में था. मेडिकल रिपोर्ट से भी पुष्टि हो गई है कि वह शराब पीकर गाड़ी चला रहा था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को घटनास्थल से भागने का मौका नहीं मिला और स्थानीय लोगों की मदद से उसे वहीं पकड़ लिया गया. उसके खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, शराब पीकर वाहन चलाने और जानलेवा चोट पहुंचाने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के वक्त कोई और व्यक्ति कार में मौजूद था या नहीं, और अन्य किसी लापरवाही की भी जांच की जा रही है।

Share:

  • छांगुर बाबा के 18 बैंक खातों का खुलासा, ED की जांच में विदेशी फंडिंग बेनकाब, 68 करोड़ का लेन-देन

    Sun Jul 13 , 2025
    नई दिल्ली/बलरामपुर. अवैध धर्मांतरण (Illegal conversion) के आरोपों में घिरे छांगुर बाबा (Chhangur Baba) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच जारी है. सूत्रों के अनुसार, ईडी को अब तक बाबा से जुड़े कुल 30 में से 18 बैंक खातों की जानकारी मिल चुकी है. इन खातों में लगभग 68 करोड़ (68 crores) रुपये के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved