
कांकेर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कांकेर जिले (Kanker district) में एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों का ध्यान खींचा है। आरोप है कि कांकेर पुलिस लाइन (Kanker Police Line) में एक थाना प्रभारी (Police station incharge) ने 10 बेजुबान कुत्तों (Dogs) को गोली (shoot) मार दी। स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि इन कुत्तों के शवों को बोरे में भरकर नदी किनारे फेंक दिया गया। इस मामले में एसपी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे एक वीडियो में कथित तौर पर कुत्तों को गोली मारने और उनके शवों को ठिकाने लगाने का दृश्य दिखाया गया है। यह वीडियो कांकेर पुलिस लाइन के अंदर का बताया जा रहा है, जहां एक टीआई पर कुत्तों को निशाना बनाने का आरोप है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह क्रूरता उस समय हुई जब एक कुत्ते ने कथित तौर पर टीआई के बच्चे को दौड़ाया, जिसके बाद यह कदम उठाया गया। हालांकि, इस दावे की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।
छत्तीसगढ़ के कांकेर में वर्दीधारी बना हैवान!
10+ बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को गोली से भून डाला, शव बोरे में भरकर नदी में फेंक दिए, वो भी पुलिस लाइन के अंदर!
क्या पुलिस अब कानून से ऊपर है?
क्या बेजुबानों की जान की कोई कीमत नहीं?#JusticeForDogs #Kanker #AnimalCruelty #ShameOnPolice pic.twitter.com/uWbwL4oI4v— Labhesh Ghosh (Bhilai Times) (@labheshghosh) July 10, 2025
पुलिस कर रही जांच
कांकेर पुलिस ने का इस घटना पर बयान सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और वायरल वीडियो की सत्यता को भी परखा जा रहा है। पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अगर ये आरोप सही पाए गए, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। साथ ही, यह भी जांच का विषय है कि क्या पुलिस लाइन जैसे सुरक्षित स्थान पर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved