img-fluid

भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर कब होगी वापसी? आ गया अपडेट

July 13, 2025

डेस्क: भारतीय अंतरिक्ष (Indian Space) यात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से वापसी को लेकर अहम जानकारी सामने आई है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Union Minister Jitendra Singh) ने रविवार को एक्सिओम-4 (Axiom-4) इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन मिशन से जुड़ा अपडेट दिया. उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्ला 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे (भारतीय समयानुसार) पृथ्वी पर लौट सकते हैं.

शुभांशु शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन के तहत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर गए थे. इन अंतरिक्ष यात्रियों का 14 दिन का मिशन था, जो पूरा हो चुका है. फिलहाल शुभांशु शुक्ला समेत अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के पृथ्वी पर लौटने का इंतजार है.


केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘एक्सिओम-4 मिशन का अंडॉकिंग (स्पेस स्टेशन से अलग होने) का समय 14 जुलाई को शाम 4:30 बजे निर्धारित किया गया है. पृथ्वी पर वापसी (स्प्लैशडाउन) की प्रक्रिया 15 जुलाई को दोपहर 3 बजे तय की गई है. इस टाइमिंग में लगभग एक घंटे का मार्जिन विंडो होता है. ऐसे में अगर कोई और अपडेट होता है तो उसे समय पर साझा किया जाएगा.’

अनडॉकिंग के कई घंटे बाद प्रशांत महासागर में कैलिफोर्निया तट के पास स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान के उतरने की उम्मीद है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने जानकारी दी कि एक्सिओम-4 को लेकर मिशन प्रबंधकों ने हरी झंडी दे दी है. इस मिशन का नेतृत्व कमांडर पेगी व्हिटसन कर रही हैं, जबकि शुभांशु शुक्ला पायलट की भूमिका निभा रहे हैं. स्लावोस उजनान्स्की-विस्निव्स्की मिशन स्पेशलिस्ट हैं, जिनके साथ टिबोर कापू भी शामिल हैं. यह टीम अंतरिक्ष में 14 वैज्ञानिक अनुसंधान कर चुकी है.

Share:

  • 3 करोड़ की नई बिल्डिंग... यदाद्री मंदिर की तर्ज पर विकसित होगा बसारा का सरस्वती मंदिर, रेवंत सरकार का फैसला

    Sun Jul 13 , 2025
    डेस्क: तेलंगाना (Telangana) के निर्मल जिले में स्थित बसारा (Basara) का सरस्वती देवी मंदिर (Saraswati Devi Temple) न केवल आध्यात्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल (Tourist Destination) के रूप में विकसित करने की दिशा में राज्य सरकार (State Goverment) तेजी से कदम उठा रही है. सरकार का लक्ष्य इस पवित्र स्थल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved