img-fluid

हरियाणा: नूंह में ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले प्रशसान अलर्ट, आज रात 9 बजे तक इंटरनेट रहेगा बंद

July 14, 2025

नई दिल्ली. हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में इस साल भी 14 जुलाई से ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा (Braj Mandal Jalabhishek Yatra) आयोजित होने जा रही है. यह यात्रा हर साल की तरह इस बार भी बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी. यात्रा के दौरान सैकड़ों भक्त जल अभिषेक के लिए ब्रज क्षेत्र से होकर गुजरेंगे.



इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं ताकि यह धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक समाप्त हो सके. नूंह पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया है.

एडीजीपी ने सुरक्षा को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें पुलिस अधिकारी और स्थानीय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में यात्रा के दौरान सुरक्षा, यातायात प्रबंधन और आपातकालीन सेवाओं की बेहतर व्यवस्था पर चर्चा हुई. इसके अलावा, भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन एडवाइजरी भी जारी की गई है. यात्रा के दिन भारी वाहनों को मुख्य मार्गों से हटाकर अलग रास्ते से गुजरने के निर्देश दिए गए हैं. नूंह में यात्रा से पहले एहतियातन आज (सोमवार) रात 9 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगी. बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज से जुड़ी SMS सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी. ये आदेश गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा जारी की गई है.

भारी वाहनों के लिए विशेष रूट डायवर्जन एडवाइजरी जारी
14 जुलाई 2024 को जिला नूंह में प्रस्तावित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए नूंह पुलिस ने रूट डायवर्जन को लेकर विशेष एडवाइजरी जारी की है.

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 जुलाई 2025 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की गई है. इस दौरान भारी वाहन चालक नूंह पुलिस की निम्नलिखित एडवाइजरी का पालन कर अपनी यात्रा को आसान और सुगम बना सकते हैं:

अलवर से गुरुग्राम या सोहना की ओर जाने वाले भारी वाहनों को अब फिरोजपुर झिरका के अम्बेडकर चौक से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए केएमपी और रेवासन के रास्ते गुरुग्राम या सोहना भेजा जाएगा.
वहीं, गुरुग्राम या सोहना से अलवर की दिशा में जाने वाले वाहनों को केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से होते हुए अलवर भेजा जाएगा.

तावडू से अलवर की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए भी यही मार्ग निर्धारित किया गया है, यानी वे केएमपी रेवासन से मुम्बई एक्सप्रेस-वे और फिर अम्बेडकर चौक होते हुए अलवर की ओर जाएंगे.

पलवल, होडल और उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अलवर जाने वाले भारी वाहनों को भी इसी रूट का पालन करना होगा. उन्हें केएमपी और मुम्बई एक्सप्रेस-वे होते हुए अम्बेडकर चौक, फिरोजपुर झिरका से अलवर की ओर भेजा जाएगा.
वहीं, पलवल, होडल और अलीगढ़ से नूंह की ओर आने वाले भारी वाहनों को यात्रा समाप्त होने तक नूंह में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जयपुर से नूंह की ओर आने वाले वाहनों को मुम्बई एक्सप्रेस-वे और केएमपी रेवासन होते हुए यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पुन्हाना, गुरुग्राम और तावडू से नूंह की ओर जाने वाले भारी वाहन भी यात्रा पूरी होने के बाद ही नूंह की ओर आ सकेंगे.

यात्रा के दौरान भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित
इसके अतिरिक्त, अन्य विभिन्न स्थानों से नूंह आने वाले भारी वाहन चालक अपने वाहनों को ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह लाएं. ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों का जिला नूंह में प्रवेश वर्जित है.

Share:

  • 'आर्या' के सेट पर स्टंट करते वक्त मौके पर हुई आर्टिस्ट की दर्दनाक मौत

    Mon Jul 14 , 2025
    मुंबई। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। रविवार 13 जुलाई, 2025 का दिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के लिए काफी बुरा साबित हुआ। रविवार की सुबह एक तरफ जहां जाने-माने तमिल एक्टर कोटा श्रीनिवास राव (Kota Srinivasa Rao) के निधन की खबर ने सभी को दुखी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved