
उज्जैन। करणी सेना (Karni Sena) प्रमुख (chief) जीवनसिंह शेरपुर (jivansingh sherpur) ने जेल से रिहा होने के बाद सभी करणी सेना के कार्यकर्ताओं से हरदा नहीं आने की अपील की और कहा कि हमारी लड़ाई सरकारी संपत्ति से नहीं है।
उन्होंने कहा कि मैं अपील करता हूं कि वह आज हरदा ना आए मुझे और 4 साथियों को छोड़ दिया गया है। हमारी लड़ाई सरकारी संपत्ति से नहीं है इसलिए अभी आप शांति बनाए रखें। हरदा जेल से छूटने के बाद यह अपील करते हुए करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने कहा हमारी लड़ाई लोक संपत्ति से नहीं है, हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक तरीके से है और यह आगे भी जारी रहेगी लेकिन आप जो भी अन्य जिलों से हरदा के लिए निकले हैं वह कृपया हरदा ना आएं। अभी हमारे और साथी जब छूट जाएंगे। उसके बाद हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे। फिलहाल कोई भी किसी भी प्रकार का धरना आदि ना करें। उल्लेखनीय की हरदा में कल लाठी चार्ज हुआ था और कानून व्यवस्था बिगड़ी थी उसके बाद प्रशासन ने धारा 144 लगा दी थी।