img-fluid

मोदी रिटायर हों तो गडकरी बनें PM; RSS चीफ मोहन भागवत के बयान पर कांग्रेस विधायक की मांग

July 14, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस(Congress) के एक विधायक(Legislator) ने नितिन गडकरी(Nitin Gadkari) को प्रधानमंत्री(Prime Minister) बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इसके लिए आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत(RSS chief Mohan Bhagwat) के रिटायरमेंट(Retirement) वाले बयान का हवाला दिया है। कांग्रेस विधायक ने आरएसएस प्रमुख के बयान का स्वागत करते हुए कहाकि अगर इसके हिसाब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से रिटायर होते हैं तो गडकरी को पीएम बनना चाहिए। वह इस पद के लिए सही च्वॉयस होंगे। बता दें कि मोहन भागवत ने कहा था कि 75 साल की उम्र पूरी होने के बाद नेताओं को सत्ता से इस्तीफा दे देना चाहिए। इसके बाद कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा था कि मोहन भागवत का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है। गौरतलब है कि पीएम मोदी इसी साल 75 साल के होने वाले हैं।

गडकरी को देश के गरीबों की चिंता


कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा कर्नाटक की सागर विधानसभा से विधायक हैं। बेलूर गोपालकृष्णा ने अपने बयान में कहा है कि अगर भागवत के 75 साल में रिटारयमेंट वाली बात के हिसाब से पीएम मोदी हटते हैं तो नितिन गडकरी को अगला पीएम बनाना चाहिए। उन्होंने कहाकि गडकरी प्रधानमंत्री पद के लिए सही च्वॉयस रहेंगे। बेलूर गोपालकृष्णा ने कहाकि गडकरी को देश के गरीब लोगों की ज्यादा चिंता है।

येदियुरप्पा का दिया उदाहरण

पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस विधायक बेलूर गोपालकृष्णा ने कहाकि भाजपा ने 75 साल का होने के बाद बीएस येदियुरप्पा को इस्तीफा देने पर मजबूर कर दिया। उनकी आंखों में आंसू भरे हुए थे। अब भाजपा को आरएएस चीफ की इच्छा का सम्मान करना चाहिए और यही फॉर्मूला प्रधानमंत्री पद भी लागू करना चाहिए। उन्होंने कहाकि देश गरीब लोगों की संख्या बढ़ रही है। अमीर और अमीर होता जा रहा है। बेलूर ने कहाकि देश का धन कुछ लोगों के हाथ में जा रहा है। इसको देखते हुए वह प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं। भाजपा हाईकमान को इस बारे में सोचना चाहिए।

Share:

  • कीव में कर्नल की हत्या का यूक्रेन ने लिया बदला, कर दिया रूसी एजेंटों का एनकाउंटर

    Mon Jul 14 , 2025
    कीव। रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) में तीन साल से चल रही जंग के बीच एक-दूसरे के घरों में घुसकर टारगेट किलिंग (Target killing) भी बढ़ गई है। रविवार को यूक्रेन ने दो रूसी एजेंटों को एनकाउंटर (Encounter Russian Agents) में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि इन्हें एक यूक्रेनी कर्नल की हत्या के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved