img-fluid

अगर कोई गड़बड़ किए तो ठोकूंगा, ठेकेदारों और अधिकारियों के पीछे लगा हूं; पुल हादसों के बीच नितिन गडकरी

July 14, 2025

नई दिल्‍ली । गुजरात(Gujarat) के वडोदरा जिले (Vadodara district)में महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने(bridge collapse) की घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन(rescue operation) जारी है। बढ़ते पुल हादसों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि वह काम में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों और ठेकेदारों के पीछे लग गए हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि दुर्भावनापूर्ण गलतियों पर ठोक देना चाहिए।


गडकरी ने कहा, ‘एक्सीडेंट अलग चीज है और जो काम करते समय बेईमानी और फ्रॉड करते हैं, वो दूसरी चीज है। अगर गलती जानबूझकर नहीं की गई हो तो माफ कर देना चाहिए, लेकिन अगर गलती दुर्भावनापूर्ण की गई हैं तो ठोक देना चाहिए।’ आजतक से बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की।

काम के रवैये को लेकर गडकरी ने कहा कि वह गड़बड़ होने पर जिम्मेदारों को डांट लगाते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई गड़बड़ हुई रोड पर तो छोड़ता नहीं हूं। अभी मेरा टारगेट है 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए, अब मैं ठेकेदार और अधिकारियों के पीछे लगूंगा। ये मेरे देश की संपत्ति है, मैं इसके साथ समझौता नहीं करूंगा। एक एक रोड में मेरे घर की दीवार है। जितनी चिंता मुझे मेरे घर की है, उतनी जिम्मेदारी मेरी उस रोड के साथ है। इसके साथ समझौता नहीं करूंगा।’

गुजरात पुल हादसा

महिसागर नदी पर बने पुल के ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर खोज एवं बचाव अभियान रात के लिए रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान शुक्रवार सुबह फिर से शुरू होगा क्योंकि दो व्यक्ति अब भी लापता हैं।

बुधवार सुबह पादरा कस्बे के निकट गंभीरा गांव के पास चार दशक पुराने पुल का एक हिस्सा ढह जाने से कई वाहन महिसागर नदी में गिर गए। यह पुल आणंद और वडोदरा जिलों को जोड़ता है।

Share:

  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ी ब्रह्मोस की डिमांड, खरीदने के लिए लाइन में लगे 15 देश

    Mon Jul 14 , 2025
    नई दिल्ली: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच मई में हुए संघर्ष के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल (Brahmos Missile) ने अहम भूमिका निभाई थी. ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में भारत ने ब्रह्मोस मिसाइल से ही पाकिस्तान पर हमला किया था. इस मिसाइल की सफलता के बाद अब पूरी दुनिया (World) इसका लोहा मान रही है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved