img-fluid

अमेरिका : वाइफ मेलानिया संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे ट्रंप की दर्शकों ने की हूटिंग, वीडियो वायरल

July 14, 2025

न्यू जर्सी. पीएसजी (PSG) और चेल्सी (Chelsea) के बीच फीफा क्लब (FIFA Clubs) विश्व कप फाइनल (World Cup Finals) देखने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा. 79 वर्षीय ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और फीफा प्रेसिडेंट जियानी इन्फेंटिनो भी थे. अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी सहित कई प्रशासनिक अधिकारी भी राष्ट्रपति के साथ यह मुकाबला देखने पहुंचे थे.

जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप स्टेडियम में दाखिल हुए, दर्शकों ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया. हालांकि, जंबोट्रॉन स्क्रीन पर जब उन्हें अमेरिकी राष्ट्रगान के दौरान ‘स्टार्स एंड स्ट्राइप्स’ (अमेरिका का राष्ट्रीय ध्वज) को सैल्यूट करते हुए दिखाए गया, तो दर्शकों की तालियां हूटिंग में बदल गईं. कैमरामैन ने यह सुनते ही कैमरा तुरंत ट्रंप से हटा लिया.



ट्रंप पर पिछले साल पेन्सिलवेनिया में 14 जुलाई को एक चुनावी रैली के दौरान गोली चली थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. एक गोली उनके बाएं कान को छूकर निकली थी. इस घटना के एक साल पूरा होने पर वह पत्नी के साथ फुटबॉल मैच देखने मेटलाइफ स्टेडियम आए थे. चेल्सी के मैच जीतने के बाद, ट्रंप जब ट्रॉफी देने के लिए मैदान में उतरे, तो उन्हें फिर से हूटिंग का सामना करना पड़ा.

क्लब वर्ल्ड कप फाइनल में क्यों हुई ट्रंप की हूटिंग?

पिछले सप्ताह बढ़े राजनीतिक तनाव के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी, क्रिस्टी नोएम, टॉम ब्रैडी और अन्य के साथ एक जगह उपस्थित हुए थे. एपस्टीन फाइल्स के मामले में न्याय विभाग द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर उनके प्रशासन को कड़ी जांच का सामना करना पड़ रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप का कुछ विरोध उनकी इमिग्रेशन और टैरिफ पॉलिसी के कारण भी है.

पाम बोंडी और डैन बोंगिनो से जुड़े जेफरी एपस्टीन फाइल्स विवाद ने आलोचना को और हवा दी. लॉरा लूमर और अन्य ने ट्रंप पर बोंडी को बचाने का आरोप लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप को 2019 वर्ल्ड सीरीज गेम और 2021 के बॉक्सिंग मैच में भी इसी तरह की हूटिंग का सामना करना पड़ा था. अगले वर्ष फीफा विश्व कप का फाइनल इसी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. उसी दिन अमेरिका की स्वतंत्रता की 250वीं वर्षगांठ भी है. 2026 का फीफा वर्ल्ड कप अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा की संयुक्त मेजबानी में आयोजित होगा.

Share:

  • MP: Two real sisters fell into a borewell in Satna district, one's body found, search for the other continues

    Mon Jul 14 , 2025
    Satna. A heart-wrenching accident took place on Sunday evening in Rerua Kala Village of Satna district of Madhya Pradesh. While playing in the field, two real sisters fell into an old borewell. The body of the elder sister Somvati (12) has been recovered, while eight-year-old Durga is still trapped in the borewell. The administration and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved