मुंबई। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का इस शनिवार का एपिसोड फुल ऑफ लाफ्टर रहा। ओटीटी (OTT) की दुनिया के कई सितारे शो का हिस्सा बने। प्रतीक गांधी, जीतेंद्र कुमार, जयदीप अहलावत (Pratik Gandhi, Jitendra Kumar, Jaideep Ahlawat) और विजय वर्मा शो पर बतौर गेस्ट नजर आए। बातचीत के दौरान प्रतीक गांधी ने कपिल शर्मा को अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बताया। प्रतीक गांधी ने बताया कि एक्टिंग की दुनिया में कामयाब होने से पहले उन्होंने तमाम तरह के छोटे-बड़े काम किए थे।
घर-घर जाकर साफ करते थे टंकियां
प्रतीक गांधी ने बताया कि वह घर-घर जाकर तोहफे बांटने का काम कर चुके हैं, इसके अलावा वह कई आयोजनों में हेल्पर का काम भी कर चुके हैं। विजय वर्मा मुंबई आने के बाद का अपना तजु्र्बा बताते हुए कहा, “जब मैं मुंबई आया तो मैंने पानी के टैंकर साफ करने का काम शुरू कर दिया। इसके लिए मैंने 2-3 लोग काम पर रखे हुए थो टंकी के अंदर घुसकर सफाई किया करते थे, लेकिन कई बार ऐसा होता था कि वर्कर काम पर नहीं आया करते थे। तब मैं खुद ही लोगों के घर जाकर टंकी में घुसकर सफाई करता था।”
प्रतीक गांधी के पास होती थीं मशीनें
प्रतीक गांधी ने बताया कि हालांकि वो यह काम हाथ से नहीं किया करते थे, इसके लिए उनके पास प्रॉपर मशीनें हुआ करती थीं। प्रतीक गांधी अभी तक दो प्यार, अग्नि, धूम धाम और स्कैम जैसे प्रोजेक्ट कर चुके हैं। प्रतीक गांधी और बाकी एक्टर्स से जब शो पर एक्टिंग की दुनिया में आने को लेकर बातें चल रही थीं तो विजय वर्मा और जीतेंद्र का जिक्र आने पर उन्होंने कहा कि इंजीनियर बनने के बाद आपको समझ में आता है कि आपको अपनी जिंदगी में आगे क्या करना है। जयदीप अहलावत ने भी शो पर जबरदस्त मस्ती की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved