
नई दिल्ली। भारत डेंगू की वैक्सीन तैयार करने के अंतिम चरणों में पहुंच गया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैज्ञानिकों ने कहा है कि पैनेशिया बायोटेक द्वारा विकसित डेंगू के स्वदेशी टीके ‘डेंगीऑल’ के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में लगभग 10,500 प्रतिभागियों का चयन कर दिया गया, जिन पर देश के 20 केंद्रों पर परीक्षण किया जाएगा। इन्हें सरकार की निगरानी में रखा गया है। यह तीसरा चरण अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। अब तक, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, दिल्ली और भुवनेश्वर सहित अन्य स्थानों पर विभिन्न केंद्रों में 8,000 प्रतिभागियों को आईसीएमआर और पैनेशिया बायोटेक द्वारा प्रायोजित परीक्षण के तहत या तो टीका अथवा प्लेसिबो दिया जा चुका है। वर्तमान में भारत में डेंगू के खिलाफ कोई एंटीवायरल उपचार या लाइसेंस प्राप्त टीका उपलब्ध नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved