
जम्मू कश्मीर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) सोमवार को सुरक्षा बैरिकेड्स (Security Barricades) को तोड़कर मजार-ए-शुहादा (Martyr Memorial) की चारदीवारी फांदकर 1931 में डोगरा शासन के विरोध में मारे गए कश्मीरियों (Kashmiris) को श्रद्धांजलि (Tribute) देने पहुंचे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उन्हें श्रीनगर के पुराने शहर में स्थित स्मारक तक पहुंचने से रोक दिया। जम्मू-कश्मीर में रविवार, 13 जुलाई को शहीद दिवस मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह सोमवार को बिना किसी को बताए वहां पहुंच गए, क्योंकि रविवार को उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं थी। उन्होंने दावा किया कि उन्हें नज़रबंद कर दिया गया था।
अब्दुल्ला ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग कानून-व्यवस्था बनाए रखने की ज़िम्मेदारी बताते हैं, उनके आदेश पर हमें कल यहां फ़ातिहा पढ़ने की इजाज़त नहीं दी गई। लोगों को उनके घरों तक ही सीमित रखा गया। जब दरवाज़े खुले और मैंने कंट्रोल रूम को बताया कि मैं यहां आना चाहता हूं, तो मेरे दरवाज़े के सामने एक बंकर बना दिया गया और देर रात तक उसे हटाया नहीं गया। आज मैंने उन्हें कुछ नहीं बताया। बिना बताए मैं कार में बैठ गया और यहां चला आया।”
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि सुरक्षा बलों ने आज भी उन्हें स्मारक तक पहुंचने से रोकने की कोशिश की और पूछा कि किस क़ानून के तहत ऐसा किया गया। सीएम ने कहा, “उनकी बेशर्मी देखिए। आज भी उन्होंने हमें रोकने की कोशिश की। हमने नौहट्टा चौक पर गाड़ी खड़ी की। उन्होंने हमारे सामने बंकर बना दिया और हमारे साथ बदसलूकी करने की कोशिश की। वर्दीधारी ये पुलिसवाले कभी-कभी क़ानून भूल जाते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आज उन्होंने किस क़ानून के तहत हमें रोकने की कोशिश की? ये पाबंदियां तो कल की बात हैं। वो कहते हैं कि ये आज़ाद देश है, लेकिन कभी-कभी उन्हें लगता है कि हम उनके गुलाम हैं। हम किसी के गुलाम नहीं हैं। अगर हम गुलाम हैं, तो हम जनता के गुलाम हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved