img-fluid

सांसदों को अंटेंडेंस के लिए नहीं लगानी होगी लाइन, लोकसभा में अब ऑनलाइन लगेगी हाजिरी

July 14, 2025

नई दिल्ली। लोकसभा (Lok Sabha) में सांसदों (MPs) की उपस्थिति (Attendance) अब ऑनलाइन होगी। मल्टी मीडिया डिवाइस (Multi Media Device) के जरिए अब सांसद ऑनलाइन अपनी हाजिरी लगा पाएंगे। नई संसद के बनने से पहले सांसदों को अपनी अटेंडेंस लगाने के लिए हर रोज अटेंडेंस रजिस्टर में अपने साइन करने होते थे, लेकिन नई संसद में यह प्रक्रिया डिजिटल हो गई है।

सांसदों को टैब में Stylus के जरिए लोकसभा और राज्यसभा (Rajya Sabha) में घुसने से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होती थी। वहीं, अब MMD के जरिए सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएंगे।


हालांकि, इस प्रक्रिया में सांसद अपनी एलॉटेड सीट पर बैठकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज करवा पाएंगे। MMD के जरिए सांसद थंब इम्प्रेसन, पिन नंबर या मल्टी मीडिया डिवाइस कार्ड के जरिए अब अपनी अटेंडेंस लगा पाएंगे

पुरानी प्रक्रिया में न सिर्फ ज्यादा समय लगता था, बल्कि कई बार सांसद हस्ताक्षर करने के लिए लाइन में खड़े रहते थे। इसके चलते लोक सभा स्पीकर ने यह पहल शुरू की है। इसके बाद अब यह MMD सिस्टम इस सत्र से लागू होगा। इसकी शुरुआत लोकसभा से होगी। राज्यसभा में अभी पुरानी प्रक्रिया से ही सांसदों की उपस्थिति दर्ज करवानी होगी।

Share:

  • CM उमर अब्दुल्ला दीवार फांदकर शहीद स्थल तक पहुंच गए, किए गए थे हाउस अरेस्ट

    Mon Jul 14 , 2025
    जम्मू कश्मीर। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) सोमवार को सुरक्षा बैरिकेड्स (Security Barricades) को तोड़कर मजार-ए-शुहादा (Martyr Memorial) की चारदीवारी फांदकर 1931 में डोगरा शासन के विरोध में मारे गए कश्मीरियों (Kashmiris) को श्रद्धांजलि (Tribute) देने पहुंचे। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि सुरक्षा बलों ने उन्हें श्रीनगर के पुराने शहर में स्थित स्मारक तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved