img-fluid

9वीं पास युवक ने 25 महिलाओं से रचाई शादी, इस ट्रिक से जीतता था दिल

July 14, 2025

वाराणसी: वाराणसी (Varanasi) में रविवार को पुलिस ने एक फर्जी NSG कमांडो (Fake NSG Commando) को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया. आरोपी के पास से सेना की वर्दी, आई-कार्ड और अन्य सामान बरामद हुए. चितईपुर थाने में एक महिला (Women) की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. आरोपी ने शादी (Marriage) का झांसा देकर महिला से 40 लाख की ठगी की. जांच में आरोप सही मिले. आरोपी की पहचान दलाई उपप्ल (Dalai Uppal) पुत्र स्व. दलाई पोथा राजू के रूप में हुई. आरोपी तेलंगाना (Telangana) का रहने वाला है. जांच में खुलासा हुआ कि दलाई ने फर्जी NSG कमांडो बनकर अलग-अलग राज्यों में करीब 25 महिलाओं से शादी के नाम पर धोखाधड़ी की है.

दलाई ने 2020 में एक महिला बैंक अधिकारी से शादी की थी. महिला बैंक अधिकारी ने 12 जून को चितईपुर थाने में दी अपनी शिकायत में बताया था, ‘मैं अपने लिए मैट्रिमोनियल साइट पर रिश्ता तलाश रही थी. इसी दौरान मेरी मुलाकात दलाई उप्पल से हुई. खुद को NSG कमांडो बताते हुए उसने मुझे वर्दी में फोटो भेजी. अपना नाम जोसफ बताया. हमारे बीच बातचीत शुरू हो गई. जल्द ही हम दोनों एकदूसरे को पसंद करने लगे. 2020 में हमारी शादी हो गई.’


महिला बैंक अधिकारी ने बताया कि दलाई उप्पल मेरे साथ मोहल्ला कन्दवा में रहने लगा. कभी घर में परेशानी बताकर तो कही किसी और बहाने से पैसे लेने लगा. धीरे-धीरे करके 40 लाख रुपये ले लिए. शुरुआत में मैंने भी नजरअंदाज किया. एक दिन जब मैंने उसे दूसरी महिलाओं से बात करते देखा तो हैरान रह गई. फिर उसका मोबाइल चेक किया. मोबाइल में कई महिलाओं की तस्वीरें और चैट मिली. जब मैंने उससे इस संबंध में पूछा तो वह बात को टालने लगा. शक होने पर पुलिस में शिकायत करने का फैसला किया.

एडीसीपी काशी जोन सरवण टी. ने बताया कि महिला की शिकायत में आरोप सही पाए गए. जांच में पता चला कि आरोपी दलाई उप्पल खुद को NSG का कमांडो बताकर महिलाओं को शादी का झांसा देता था. वह दिल्ली की 25 लड़कियों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है. ज्यादातार महिलाओं से झूठ बोलकर शादी की है. आरोपी नाम बदलकर लड़कियों से मुलाकात करता था. आरोपी मैट्रोमोनियल साइट पर जाकर लड़कियां खोजता था.

आरोपी ने बताया कि वह इंटरनेट से आर्मी अधिकारियों की आईडी सर्च करता था. उस आईडी को सर्च करने के बाद खुद ही प्रिंटर से फर्जी आईडी बना लेता था. आरोपी ने आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट बनवा रखी रखी थी. एक नकली पिस्तौल भी झांसा देने के लिए ले रखी थी, ताकि लोगों को शक न हो. आरोपी ने सिर्फ 9वीं की पढ़ाई की है. पिछ्ले पांच साल से यूपी में रह रहा था. पढ़ाई छोड़कर कुछ समय तक तेलंगाना में इलेक्ट्रिशियन का काम भी किया. बचपन से आर्मी में जाने का शौक था लेकिन पढ़ाई में कमजोर होने के कारण चयन नहीं हो सका. शादी के बाद तेलंगाना से भागकर गोरखपुर आया. फिर वाराणसी में आकर रहने लगा.

Share:

  • Mother used to cook Bhindi ki Sabzi repeatedly, son ran away 1200 KM away in anger, police returned with him by flight

    Mon Jul 14 , 2025
    Nagpur: A 17-year-old boy did not like Bhindi ki Sabzi at all but his mother often cooked Bhindi at home and fed him. He often quarreled with his mother over this matter. Last Thursday, once again Bhindi ki Sabzi was cooked, he got angry and after arguing with his mother, he left the house and […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved